- गोरखनाथ में दो दिन के अंदर ही सुस्त पड़ गई पुलिस
- आई नेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन में आया सामने
GORAKHUR: गोरखनाथ के खिचड़ी मेले की सुरक्षा में आसानी से सेंध लग सकती है। 14 जनवरी से बुढ़वा मंगल तक चलने वाले मेले में दो दिन बाद ही सुरक्षा कर्मचारी अलसाने लगे हैं। मंदिर में आने जाने वाले रास्तों की चेकिंग में लगा सुरक्षा दस्ता महज कोरम पूरा कर रहा है। शनिवार को आई नेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बेफिक्र पुलिस कर्मचारियों के आगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दावे बौने नजर आए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है।
दो गेट से परिसर में प्रवेश
गोरखनाथ मंदिर में करीब एक माह तक खिचड़ी मेला चलता है। 14 जनवरी से लेकर बुढ़वा मंगल तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पूर्वाचल के साथ-साथ बिहार और नेपाल के श्रद्धालु भी गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में सिर्फ दो जगहों से प्रवेश की अनुमति है। दोनों एंट्री प्वाइंट््स पर डीएफएमडी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मंदिर में आने वालों और उनके सामानों की जांच बाद भीतर आने दिया जा रहा है। खिचड़ी मेला के शुरूआती दो दिनों तक पुलिस सख्त बनी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा जांच अच्छे ढंग से हुई। इसके बाद सारी सुरक्षा दिखावे की हो गई।