- अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे वकील

- दीवानी कचहरी के सामने अंबेडकर चौराहे पर आधे घंटे बंद रहा ट्रैफिक

GORAKHPUR : सिविल कोर्ट के फौजदारी अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन से पुलिस पर खुलासे का दबाव बढ़ गया है। एसएसपी ने वकीलों से तीन का टाइम मांगा था जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है। फ्राइडे को सड़क पर उतरे वकीलों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ विजय की इकलौती बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग रखी। ह्यूमन चेन बनाकर प्रोटेस्ट करते वकीलों ने अंबेडकर चौराहे पर जाम लगा दिया। आधे घंटे बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और ट्रैफिक बहाल हुआ।

हाथों में तख्तियां लेकर लगाया हुजूम

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं का हुजूम फ्राइडे को दोपहर 12 बजे अंबेडकर चौराहा पर पहुंचा और जाम लगा दिया। हाथों में तख्तियां लिए अधिवक्ता साथी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अधिवक्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। जाम और प्रदर्शन के कारण अंबेडकर चौराहा के चारों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। करीब एक बजे यातायात सुचारू रूप से चल सका। अधिवक्ता नारेबाजी के साथ पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और मृत अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव की इकलौती पुत्री को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।

प्रशासन को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

अंबेडकर चौक पर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि यदि सोमवार तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वह बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि सिटी के प्रमुख चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री जितेंद्र धर दुबे, सहित पदमाकर धर तिवारी, मुरली मनोहर सिंह, रत्‍‌नाकर सिंह, अजय कुमार शुक्ल, धर्मेंद्र मिश्र, अभयनंदन त्रिपाठी, प्रमेशराम त्रिपाठी, समेत सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक, मंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव, विरेंद्र प्रताप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।