अधिवक्ताओं ने बैठक कर बनाई आगे की रणनीति

GORAKHPUR : अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या के मामले में एसएसपी की ओर से मांगी गई डेडलाइन फ्राइडे को खत्म हो गई। फ्राइडे को प्रदर्शन के बाद एसपी सिटी ने वकीलों से केस के खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा था। सैटर्डे को बार एसोसिएशन, सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने सभागार में बैठक कर आंदोलन को और तेज करने के लिए आगे की रणनीति बनाई।

सांसद ने की हत्या की निंदा

अधिवक्ताओं की बैठक में मौजूद सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था का माखौल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ता जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बैठक में एमएलसी देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने विजय हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, मंत्री विजय कुमार दुबे, आरटीओ एसोसिएशन अध्यक्ष उद्ययन यादव समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

काली पट्टी बांध कर विरोध

बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी व मंत्री जितेंद्र धर दूबे ने बताया कि 24 अगस्त को दिन मंडे को बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता सिविल कोर्ट के सभागार में 11.30 बजे मौजूद होंगे। जुलुस की शक्ल मे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।