- मार्कशीट के लिए पिछले एक साल से चक्कर लगा रही लॉ स्टूडेंट
-डीडीयू की लापरवाही से गायब हुई उसकी कॉपी
GORAKHPUR: सर अभी तक मार्कशीट नहीं मिला है। कितनी बार चक्कर लगाउंगी। आखिर इतनी लापरवाही क्यों की जा रही है? जब तक आप लोग मेरा करियर बर्बाद नहीं कर लेंगे तब तक नहीं मानेंगे। यह दर्द है लॉ की स्टूडेंट रेनू शाही का। वह मंडे दोपहर एग्जामिनेशन कंट्रोलर ऑफिस में जिम्मेदारों से अपनी व्यथा बता रही थी। डीडीयू लॉ डिपार्टमेंट की स्टूडेंट रेनू ने बताया कि उसकी लॉ थर्ड सेमेस्टर की मार्कशीट अब तक नहीं मिली है। ख्0क्ब् मार्च में हुए थर्ड सेमेस्टर एग्जाम के दौरान विधि शास्त्र की कॉपी यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही से गायब हो गई। जिस कारण मुझे मार्कशीट नहीं मिली। अब कहा जा रहा है कि मार्कशीट तब तक नहीं बनेगी, जब तक मेरी कॉपी नहीं मिल जाती है। इसके लिए मैं पिछले एक साल से एग्जामिनेशन कंट्रोलर ऑफिस का चक्कर लगा रही हूं। लेकिन केवल टालमटोल कर मुझे वापस भेज दिया जाता है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर एग्जाम के दौरान छात्रा के कॉपी पर इनविजिलेटर का साइन नहीं हुआ था। जिसके कारण इसका मार्कशीट नहीं बन सकी। मार्कशीट बनाने के लिए इसकी कॉपी सर्च कराई जा रही है। जैसे ही कॉपी मिल जाती है, मार्कशीट बना दी जाएगी।