- गोरखपुर से पुणे, आनंद विहार और नौतनवां के बीच चलाई जाएगी नई ट्रेंस
- एनई रेलवे जीएम 14 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी, मौजूद रहेंगे जन प्रतिनिधि
GORAKHPUR: दिल्ली, पुणे और नौतनवां जाने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है। अब उन्हें सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। एनई रेलवे को तीन और नई ट्रेनों की सौगात मिल गई है। हालांकि इन ट्रेंस को चलाने की घोषणा पिछले रेल बजट ख्0क्ब् में ही हो गई थी, जो अब ख्0क्भ् में जाकर मूर्त रूप लेगी। वहीं रेल प्रशासन इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जोरशोर से जुटा है। एनई रेलवे जीएम राजीव मिश्र क्ब् मार्च को रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
पिछले रेल बजट में की गई थी घोषणा
पिछले रेल बजट में एनई रेलवे के खाते में कुल ख्9 गाडि़यां आई थी। इनमें से क् जनसाधारण सहित म् एक्सप्रेस, ख् प्रीमियम एक्सप्रेस और क् पैसेंजर ट्रेन तो गोरखपुर से ही चलाई जानी थी। जनसाधारण सहित फ् एक्सप्रेस गाडि़यां तो चलने लगीं, लेकिन फ् एक्सप्रेस और क् पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी का इंतजार था। रेलवे बोर्ड ने ख् एक्सप्रेस और क् पैसेंजर ट्रेन की सुध ली और नई ट्रेनों को चलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को हरी झंडी दे दी। ऐसे में रेल प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार, गोरखपुर से पुणे और गोरखपुर से नौतनवां के बीच नई ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गोरखपुर से एलटीटी के बीच आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा होते हुए चलने वाली नई ट्रेन आमान परिवर्तन के बाद चलाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो रेलमंत्री के निर्देश पर क्फ् से क्म् मार्च के बीच नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जानी है, लेकिन रेल प्रशासन ने क्ब् मार्च को निश्चित तिथि मानकर जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।
इन गाडि़यों को दिखाई जाएगी हरी झंडी
- क्भ्0भ्7 गोरखपुर-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रत्येक गुरुवार को रात 8.भ्भ् बजे से चलकर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन दोपहर क्क् बजे आनंदविहार पहुंचेगी।
- क्भ्0भ्8 आनंदविहार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस आनंदविहार से प्रत्येक बुधवार को शाम भ्.0भ् बजे से चलकर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 8.ख्0 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- क्भ्0ख्9 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम भ्.ख्भ् बजे चलकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह ब्.0भ् बजे पुणे पहुंचेगी।
- क्भ्0फ्0 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस पुणे से प्रत्येक शनिवार को सुबह क्0.ब्भ् बजे से चलकर दूसरे दिन रात 9.भ्भ् बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- भ्भ्0म्9 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी गोरखपुर से दिन में क्.भ्0 बजे चलकर शाम को भ्.क्भ् बजे नौतनवां पहुंचेगी।
- भ्भ्070 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवां से सुबह 9.ब्भ् बजे चलकर दोपहर क्ख्.भ्भ् बजे गोरखपुर पहुंचेगी।