गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर सीएम सिटी में अकेले गीडा (गोरखपुर इंड्रस्ट्रीयल डेवलपमेंट अर्थारिटी) ने पिछले पांच वर्षो में 750 एकड़ लैैंड एक्वायर की है। जबकि एक अप्रैल 2023 में 80 एकड़ लैैंड एक्वायर की है। आने वाले दिनों में 500 एकड़ लैैंड को एक्वायर करने की प्लानिंग है। वर्तमान में 250 एकड़ लैैंड एलॉटेबल है। जो अगले दो से तीन महीने में अलॉट कर दी जाएगी। इसमें 200 एकड़ में इंडस्ट्रियल, 25 एकड़ में इंस्टीट्यूशनल और 25 एकड़ में अन्य कार्य के लिए एक्वायर है। जबकि 400 एकड़ लैड अभी अंडर डेवलपमेंट है।

यूपी के 54 जिलों में 40 हजार एकड़ लैैंड बैैंक

यूपी गवर्नमेंट यूपी के डेवलपमेंट के लिए सर्वप्रथम लैैंड बैैंक तैयार कर रही है। इसके लिए प्रदेश के अन्य जिलों में यूपीएसआईडीए ने विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपने भूमि बैंक का विस्तार करने के लिए मिशन शुरू किया है। इसके अंतर्गत यूपीएसआईडीए ने उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में 40,000 एकड़ से अधिक का भूमि बैंक स्थापित किया है। यह भूमि बैंक उद्यमियों को उनकी मांग के अनुसार लगातार भूखंड उपलब्ध कराता है।

20 हजार एकड़ अतिरिक्त भूमि का विस्तार

वहीं, यूपीएसआईडीए ने अपने भूमि बैंक में लगभग 20,000 एकड़ अतिरिक्त भूमि की संवृद्धि की है, जिससे प्रदेश में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेसÓ में काफी सुधार हुआ है। इस तरह की सुधारात्मक पहलें निवेशकों की बहुमुखी आवश्यकताओं को पूरा करने, औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने और उत्तर प्रदेश में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए यूपीएसआईडीए की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

एक अप्रैल से अभी तक 80 एकड़ एक्वायर की गई है। लैैंड प्लान 500 एकड़ का है। अगले दो से तीन महीने में 250 एकड़ लैैंड अलॉट करने योग्य हो जाएगी।

पवन अग्रवाल, सीईओ, गीडा