>GORAKHPUR:

थर्सडे को रीजनल स्टेडियम में खेल दिवस पर लक्ष्मण पुरस्कार (वेटरन वर्ग) प्राप्त पहलवान पन्नेलाल यादव और रामाश्रय यादव को सम्मानित किया गया। खिलाडि़यों की ओर से ऑर्गनाइज इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट एसएसपी प्रदीप कुमार रहे। एसएसपी ने साफा, अंगवस्त्र और माला पहनाकर पहलवानों का सम्मान किया। एसएसपी ने कहा कि दोनों पहलवानों ने गोरखपुर के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे पहलवानों के सिटी में होने से गर्व का एहसास हो रहा है। पहलवान पन्नेलाल यादव ने कहा कि अपनी माटी पर इस सम्मान को पाकर दुनिया के सारे सम्मान को भूल गया हूं। पहलवान रामाश्रय यादव ने कहा कि सिटी के खिलाडि़यों के प्यार से ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं। इस प्रोग्राम की एंकरिंग स्पो‌र्ट्स ऑफिसर चंद्रमौलि पांडेय ने की। गेस्ट्स का वेलकम यश भारती से सम्मानित जनार्दन सिंह यादव ने किया।

प्रोग्राम के दौरान उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, विवेकानंद तिवारी, कुश्ती संघ के सचिव मायाशंकर शुक्ल, मोहम्मद हमजा खां, गिरधारी पहलवान, हरेराम यादव, अकरम परवेज, सीमा विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह, देवीप्रसाद सिंह, शालिनी विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, अनंतदीप मिश्र, सत्यप्रकाश त्रिपाठी समेत अनेक कोच और तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।