जीपीएल के अंतर्गत मंडे को खेले गए दो मैच

GORAKHPUR :

गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर गोरखपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत दो मैच खेला गया। खेले गए पहले मैच में केएस टैलेंट ने देवरिया को 60 रनों से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में खलीलाबाद ने नीनाथापा को 7 विकेट से मात देकर अगले दौर में एंट्री की।

60 रनों से जीता केएस टैलेंट

खेले गए पहले मैच में केएस टैलेंट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसमें निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आकाश राघवन ने 32, संजीव सिंह ने 25 और हिमांश व अभिषेक ने 13-13 रनों की पारी खेली। देवरिया की ओर से चंद्रमणि और रजत ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवरिया की पूरी टीम 19 ओवरों में 63 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से रतन ने 21 रनों की पारी खेली। केएस की ओर से सन्नी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 खिलाडि़यों को पैविलियन की राह दिखाई। प्रशांत को 3 विकेट मिले।

56 रनों पर सिमटी नीनाथापा की पारी

दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मगर पूरी टीम 15 ओवरों में 56 रनों पर सिमट गई। नीनाथापा की ओर से मुकेश ने 19 और कुनाल ने 15 रनों का योगदान किया। खलीलाबाद की ओर से विकास ने 3 और मेराजुद्दीन ने 2 विकेट झटके। 57 रनों का पीछा करने उतरी खलीलाबाद की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से अखिलेश ने 19 रनों और आदर्श ने 14 रनों का योगदान किया। विनय ने 13 रन बनाए। नीनाथापा की ओर से त्रियंबक शुक्ला ने 2 और मुकेश ने 1 विकेट हासिल किया।