- माई फैमली सुपर फैमिली एक्टिविटी का आयोजन
- बड़ी तादाद में एसएस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने किया पार्टिसिपेट
- विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
GORAKHPUR: आई नेक्स्ट और एसएस एकेडमी के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन में शनिवार को 'माई फैमिली सुपर फैमिली' कॉन्टेक्स्ट ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने आर्ट और राइटिंग के माध्यम से अपनी फैमिली को बेहतर साबित करने की पुरजोर कोशिश की। किसी ने अपने सबसे अच्छा पिता, तो किसी ने अपनी माता को सबसे बेस्ट साबित किया। दो कैटेगरी में ऑर्गनाइज इस कॉम्प्टीशन में फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड प्लेस पर आने वाले स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया। विनर्स को स्कूल के निदेशक कनक हरि अग्रवाल और प्रिंसिपल निशि अग्रवाल ने पुरस्कृत किया।
विनर्स लिस्ट
जूनियर वर्ग
कृष्णा द्विवेदी -फर्स्ट
आर्यन गुप्ता -सेकेंड
प्रियांशु निगम - थर्ड
सीनियर वर्ग
कीर्ति त्रिपाठी फर्स्ट
प्रियंका यादव सेकेंड
दिव्या यादव थर्ड
मेरे पापा सुपरमैन
आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित इस अनोखी प्रतियोगिता में सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन, आयरनमैन जैसे सुपर एवेंजर्स की ड्राइंग बनाकर अपने परिवार के सबसे पसंदीदा व्यक्ति की फोटो चिपकानी थी। प्रतियोगिता के शुरू में ही बच्चों में अपने पेरेंटस को अपने ख्वाबों की दुनिया में दिखाने की जल्दी दिखी। ए-फोर पेज पाते ही बच्चे पेंसिल से सुपरमैन, स्पाइडरमैन, आयरनमैन बनाने में लग गए, थोड़ी ही देर में बच्चों अपनी भावनाओं को कागज पर उतारा, फिर उस पर अपने फैमिली मेंबर की फोटो चिपका कर उसे पूरा किया।