- डॉक्टर केपी कुशवाहा को लेकर बना रहा असमंजस

- देर शाम दो डॉक्टर्स ने प्रोफार्मा भरकर सेवा की दी सहमति

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्यूज्डे को सिर्फ एक चर्चा रही। प्रिंसिपल डॉक्टर केपी कुशवाहा रिटायरमेंट लेंगे या किसी अन्य पद की जिम्मेदारी मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों में डॉक्टर्स और कर्मचारी सिर्फ रिटायरमेंट की बात करते रहे। देर शाम तक यूपी गवर्नमेंट से कोई आदेश नहीं पहुंचा।

 

दो डॉक्टर्स ने भरा प्रोफार्मा

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाक्टर केपी कुशवाहा, डॉक्टर ललित मोहन और डा। रीना श्रीवास्तव का कार्यकाल पूरा हो चुका है। तीनों डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की डेट फ्0 जून थी। ट्यूज्डे को इसको लेकर सरगर्मी बनी रही। मेडिकल कॉलेज से जुड़े लोगों का कहना है कि शासन में पैठ होने से डॉक्टर केपी कुशवाहा उच्च पद का लाभ लेने की कोशिश में लगे रहे। देर शाम तक शासन का कोई आदेश नहीं पहुंचा। अलबत्ता, पुन: नियुक्ति संबंधी एक प्रोफार्मा मिला। बताया जाता है कि डॉक्टर ललित मोहन और डॉक्टर रीना ने प्रोफार्मा भर दिया है। इसके तहत डॉक्टर्स पुन नियुक्ति पा सकेंगे लेकिन किसी अन्य पद पर उनकी तैनाती नहीं हो सकेगी।