कोलकाता ने कपूरथला को 10 विकेट से हराया
-60वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट लीग
GORAKHPUR:
नरसा की ओर से म्0वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रिकेट लीग खेली जा रही है। लीग के तीसरे दिन रेलवे क्रिकेट ग्राउंड और सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर दो बड़े मुकाबले खेले गए। रेलवे ग्राउंड पर जहां हाजीपुर ने भ् विकेट से मैच जीता तो वहीं सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में कोलकाता ने क्0 विकेट से जीता।
केशव की बैटिंग से जीता मैच
रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर लीग का अहम मुकाबला पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विलासपुर के बीच खेला गया। विलासपुर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने ख्ख्म् रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शिवेंद्र ने 8फ् रन बनाए। हाजीपुर की ओर से शिवाकांत शुक्ला ने ब्7 रन देकर चार विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी हाजीपुर ने केशव की शानदार सेंचुरी (क्0फ् रन) की बदौलत मैच भ् विकेट से जीत लिया।
प्रकाशशील ने उगली आग
लीग का दूसरा मैच सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के बीच खेला गया। टॉस जीत कर कोलकाता के कैप्टन नदीम रजा ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी कपूरथला की स्टार्टिग ही खराब रही। पूरी टीम महज 8ब् रन के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की ओर से पांच खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। कोलकाता की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए प्रकाशशील ने भ्.ख् ओवर में क्0 रन देकर सात खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने क्0 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की ओर से राहुल ने फ्9 रन और सोविका मैत्रा ने फ्7 रन बनाए।