-गुलरिहा की घटना

-दूसरे महिला से अबैध संबंध के चलते की हत्या

-पुलिस के सामने गढ़ी थी हत्या की झूठी कहानी

-शक के आधार पर पुलिस ने पति को किया अरेस्ट, आला कत्ल बरामद

GORAKHPUR: मर्डर का केस दर्ज कराने वाला ही अपनी पत्‍‌नी का कातिल निकला। शक के आधार पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया। हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार को नहर पटरी टोला बरगदही से हत्याभियुक्त को अरेस्ट कर लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने मर्डर के बारे में बताया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईट और लोहे का रॉड बरामद किया। आरोपी के दूसरे महिला से अबैध संबंध के चलते पत्‍‌नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। मौका मिलते ही उसने गांव के पास खेत में उसकी हत्या कर दी।

गुलरिहा एरिया के कछरहवा टोला बरगदही के रहने वाले राजेंद्र कुमार निषाद की पत्‍‌नी जलेसरा देवी की 24 दिसंबर की रात गोभी के खते में हत्या कर दी गई थी। 25 दिसंबर को खून से लथपथ उसकी डेडबॉडी मिली। पति राजेंद्र ने पुलिस को सूचना देने के बाद मर्डर का केस दर्ज कराया।

पुलिस ने जलेसरा देवी के पति राजेंद्र पर शक करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने बताया कि एक दूसरी महिला से उसके संबंध थे, जो पत्‍‌नी जान चुकी थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए 24 दिसंबर की रात 7.30 बजे खाना खाने के बाद पत्‍‌नी के साथ गोभी का खेत रखने गया। कुछ आगे बढ़ने पर पत्‍‌नी ने आपत्ति जताई और कहने लगी कि रोज-रोज खेत में साथ क्यों लाते हैं। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। खेत में पड़ा ईट का टुकड़ा उठाकर राजेंद्र ने उसके सिर पर हमला कर दिया। इसमें वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। अपने को फंसता देखकर लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई बार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मर्डर करने के बाद खेत में ही सो गया

आरोपी राजेंद्र पत्‍‌नी की हत्या करने के बाद खेत में सो गया और किसी को शक न हो तड़के ही घर पहुंच गया। सुबह भाई जयराम का बेटा चंदन खेत में पहुंचा तो देखा कि खून से सनी जलेसरा की डेडबॉडी पड़ी थी।

आरोपी ने रच दी थी झूठी कहानी

मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस बीच आरोपी राजेंद्र ने पुलिस के सामने झूठी कहानी बनाते हुए केस दर्ज करा दिया। केस के खुलासे में पुलिस पूरी तरह से उलझ चुकी थी लेकिन जब गहनता से जांच हुई तो शक की सुई पति के तरफ घूम गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए ईट का टुकड़ा और लोहे की रॉड खेत के पास स्थित बोरिंग की झाड़ी से बरामद किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम

हत्याभियुक्त को अरेस्ट करने वाली टीम में गुलरिहा एसओ बॉके बिहारी सिंह, उप निरीक्षक प्रविंद्र कुमार राय, कॉस्टेबल हरेंद्र यादव, आशीष सिंह शामिल रहे। एसएसपी ने टीम की सफलता पर पुरस्कृत किया।

वर्जन

वादी ही हत्या का आरोपी था। उसने अपने बचने के लिए कहानी बनाई थी। पुलिस की जांच में मर्डर का पर्दाफाश किया और हत्याभियुक्त को अरेस्ट किया है। पुराने मामलों का भी जल्द खुलासा किया जाएगा।

रामलाल वर्मा, एसएसपी