- गोरखनाथ एरिया में एक्टिव है रैकेट

- दुकानदारों को पुलिस ने किया अरेस्ट

GORAKHPUR : सिटी में चोरों का बच्चा गैंग बनाकर बड़े वारदात करा रहे हैं। गोरखनाथ एरिया में पकड़े गए बच्चों ने इसका खुलासा किया। कम उम्र के बच्चों को देखकर पुलिस हैरत में पड़ी है। बच्चों से चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। चोरी कराने वाले बड़े सरगना की पुलिस तलाश कर रही है। चोरी का माल खरीदने वाले शास्त्री नगर निवासी दो दुकानदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

गोदाम से उड़ाया माल

गोरखनाथ एरिया के तेलियाकुआ में एक फेमस कंपनी का गोदाम है। गोदाम में कई माह से ताला बंद है। वहां से माल चुराकर कुछ बच्चे बेच रहे थे। मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को बताया। सोमवार की शाम पुलिस ने जांच पड़ताल की। अगलबगल में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चों को सामान चुराते देखकर पुलिसवाले चौंक गए। कुछ बच्चों से पूछताछ की तो चोरी की कहानी सामने आई। कुछ बड़ों के कहने पर बच्चे चोरी के काम में लगे थे। बच्चों ने पुलिस को बताया कि शास्त्री नगर में दुकानदारों को चोरी का माल बेचा था। पुलिस उनके सरगना की तलाश कर रही है।

पकड़ा गया था गैंग

सिटी में बच्चों से चोरी कराने वाला गैंग एक्टिव है। रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में रहने वालों बच्चों को झांसा देकर उनसे चोरी कराई जा रही है। इसके पहले कुसम्ही बाजार में मोबाइल चुराने वाला बच्चा गैंग पकड़ा गया था। 25 सितंबर को कुसम्ही बाजार में सब्जी खरीदने गए कई लोगों का मोबाइल चोरी हुआ। तभी लोगों ने मोबाइल चुराते करीब आठ साल के बालक को पकड़ लिया। बालक ने पूछताछ में चोरी कराने वाले गैंग की जानकारी दी। पुलिस ने तंरग चौराहे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। लेकिन विकास नगर मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर रहने वाला सरगना फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मैरेज सीजन में मैरेज हॉल में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए बच्चों के चोरी गैंग को लेकर सतर्कता बरती जाएगी।

गोदाम से माल चुराने की जानकारी मिली थी। इसमें शामिल कुछ बच्चों से बातचीत की। तब उन लोगों ने अहम जानकारी दी। इसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। सामान खरीदने वाले दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है। बच्चों से चोरी कराने वाले की तलाश की जा रही है।

सदानंद सिंह, एसओ गोरखनाथ