गोरखपुर (ब्यूरो).कमजोर पुलिसिया तंत्र भी किडनैपर्स के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। इतने दिन बाद भी इन घटनाओं का खुलासा ना होना पुलिस की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। किसी का दुध पिता मासूम तो किसी के पिता का अपहरण कर लिया गया, उन घरों के लोग बड़ी उम्मीद के साथ टकटकी लगाए खाकी को देख रहे हैं कि उनके अपने को एक दिन पुलिस खोजकर लाएगी।
केस-1
डेढ़ साल का मासूम गायब, सुराग नहीं
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी राजेश यादव का डेढ़ वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ बुधवार शाम से घर गायब है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पड़ोसियों के घर व गांव के आस-पास के गड्ढों में बच्चे की तलाश की है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। बच्चे के पिता राजेश यादव का कहना है कि बेटा शाम को घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह वहां से गायब हो गया। रात करीब दो बजे पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक व ट्विटर पर बच्चे की फोटो शेयर की है। बच्चा काले रंग की टीशर्ट व पीले रंग का लोवर पहने हुए है।
केस-2
बच्चे का पता नहीं लगा सकी चिलुआताल पुलिस
बीती 11 मई को चिलुआताल के महुआतार में डेढ़ माह के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था। एक युवक व युवती बच्चे को उसकी मां से छीनकर ले जाते देखे गए। दो माह बाद भी पुलिस बच्चे का पता लगा पाने में नाकाम है।
केस-3
22 दिन बाद भी नहीं मिले बुजुर्ग
बांसगांव क्षेत्र से 70 वर्षीय झब्बू यादव 22 दिन पूर्व अपने घर से गायब हो गए थे। दो दिन बाद कुछ लोगों ने उनके घर वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी। पुलिस ने रुपए मांगने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, लेकिन अभी तक बुजुर्ग का पता नहीं चल सका।
साल अपहरण
2021 246
2020 270
2019 379
अभी हाल ही में जो बच्चा गायब हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। कहीं किसी को बच्चा दिखे तो वो कैंपियरगंज प्रभारी के मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकता है।
मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नॉर्थ