- स्कूल के बाहर से खींच ले गए थे कार सवार बदमाश
- सहजनवां पुलिस ने सर्विलांस के सहारे की बरामदगी
GORAKHPUR: स्कूल बस का इंतजार कर रहे छात्र का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्र ने मौका पाकर घरवालों को इसकी सूचना दे दी। सहजनवां पुलिस ने सर्विलांस के सहारे छात्र को देवरिया से बरामद कर लिया। अज्ञात हपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
कार से आए बदमाश
भीटी रावत निवासी फिरोज अहमद का 14 वर्षीय बेटा तौसीफ गीडा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। सोमवार की सुबह वह चौराहे पर स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। इस बीच सफेद रंग की कार से आए तीन बदमाश उसे जबरन खींच ले गए। कार के शीशे पर नीली फिल्म लगी थी। अपहरणकर्ताओं ने तौसीफ का हाथ और मुंह बांध दिया। तौसीफ घर का मोबाइल साथ ले गया था। समय से घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इस बीच मौका पाकर तौसीफ ने अपना हाथ छुड़ा लिया और मामा को फोन पर अपहरण होने की जानकारी दी। फैमिली मेंबर्स ने सहजनवां पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने तौसीफ की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन देवरिया की तरफ मीली। लोकेशन के बाद हरकत में आई सहजनवां पुलिस की टीम देवरिया के लिए रवाना हो गई। इस दौरान मौका पाकर तौसीफ बदमाशों को चंगुल से छुट कर निकल गया और भाटपाररानी के एक गांव पहुंच गया। सूचना के बाद पुलिस भाटपार पहुंचकर छात्र को बरामद कर लिया। हालांकि मौके पर कोई अपहरणकर्ता मौजूद नहीं था।
छात्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसे बरामद कर लिया गया है। अपहरणकर्ता कौन थे और उनकी मंशा क्या थी, इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।
राज कुमार सिंह, एसओ सहजनवां