- कम्हरिया घाट पुल के नीचे मिली डेड बॉडी
- 21 अक्टूबर से चल रहे थे लापता, तीन नामजद
GORAKHPUR: बेलघाट एरिया के कम्हरिया घाट पुल के एप्रोच का निर्माण करा रही कंपनी के अपहृत मैनेजर की डेड बॉडी मंगलवार को मिली। घाट के पास पुल के नीचे डेड बॉडी मिलने की सूचना पर परिजनों ने पहचान की। 21 अक्टूबर से लापता मैनेजर के भाई ने एकौना निवासी युवती और उसके तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
21 अक्टूबर से लापता थे राकेश
कम्हरियाघाट के एप्रोच का काम चल रहा है। बांसगांव के कनइचा निवासी राकेश राय कंपनी में मैनेजर थे। एकौना गांव के पास कंपनी का मिक्स प्लांट लगा है। 21 अक्टूबर की रात एकौना निवासी रामसिंह उनको बुलाकर अपने घर ले गया। तभी से मैनेजर लापता चल रहे थे। कोई जानकारी न मिलने पर मैनेजर के भाई उमेश राय ने 23 अक्टूबर को बेलघाट थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। 27 अक्टूबर को एकौना निवासी रामसिंह, अमर यादव, बलजीत यादव और सरिता नाम की युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया।
अपहरण के बाद कर दी हत्या
मंगलवार सुबह 11 बजे कम्हरिया घाट पुल के नीचे युवक की डेड बॉडी लोगों ने देखी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो कई दिन पुरानी डेड बॉडी की पहचान नहीं कर सकी। किसी ने उमेश को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी उनके भाई राकेश की है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हत्या के बाद डेड बॉडी फेंकी गई है। अपहरण के बाद हत्या सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।
वर्जन
इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। हत्या, साक्ष्य छिपाने सहित कई मामलों में केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण