गोरखपुर (ब्यूरो)।खोराबार एरिया के जगदीशपुर फोरलेन के पास शनिवार रात शादी समारोह से जा रहे दो लोगों के साथ लूटपाट करने वाले को पुलिस ने मंगलवार को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट का बाइक, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त लग्जरी बाइक को बरामद कर लिया है। घटना में शामिल एक बालअपचारी है। जबकि दूसरे को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
शनिवार रात को की थी लूट
लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि खोराबार क्षेत्र के चंगाई गांव निवासी संदीप कुमार अपने मित्र बबलू के साथ बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार की रात करीब 11 बजे वह कुशीनगर-लखनऊ फोरलेन पर जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार युवक सड़क पर खड़े मिले। बाइक को किनारे करने के लिए कहने पर वह संदीप और बबलू पर हमला कर दिए। वह मारपीट कर उनका मोबाइल, बाइक और पर्स लूट कर फरार हो गए।
हेयर स्टाइल से लुटेरे तक पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पीडि़त से पूछताछ में लुटेरे के बताए हुलिया के आधार पर पुलिस उनतक पहुंच सकी। पुलिस ने घटना में शामिल खोराबार क्षेत्र के भैसहा टोला कोहरौटी निवासी अर्जुन निषाद और एक अन्य बाल अपचारी को पकड़ कर उनके निशानदेही पर लूट का बाइक, मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उनकी बाइक भी बरामद कर ली है। घटना में शामिल उनके दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
दो लाख की बाइक से चलते थे मनबढ़
मनबढ़ अर्जुन निषाद दो लाख की रेसर बाइक आर 15 से चलता था। घटना वाले दिन भी वह बाइक से था। पीडि़त ने पुलिस के लग्जरी बाइक की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में उस बाइक की तलाश शुरू की तो पहचान हो गई। इसके अलावा अर्जुन की पहचान में उसका हेयर स्टाइल भी मददगार साबित हुआ।