गोरखपुर (ब्यूरो)। इवेंट के लिए बोट तैयार करने और उनके ट्रायल का जिम्मा वॉटर स्पोट्र्स एकेडमी, भोपाल के कैप्टन दलवीर सिंह राठौर के पास है। उनके साथ आठ सदस्यीय टीम भी है, जिसमें कोच और मैनेजर सुषमा राठौर, मनोज सक्सेना, सुरेंद्र सिंह भदौरिया, हितेश बॉथम, रोहित सेंधव, माउंटेनियर भगवान सिंह, योगेश ठाकुर शामिल हैं। सभी बोट्स आने के साथ ही उनकी एसेंबलिंग में लग गए हैं।
आउटर लुक भी चेंज
इवेंट के लिए रामगढ़ताल के आसपास का आउटर लुक भी अब बदलने लगा है। जहां जगह-जगह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की होर्डिंग लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर वॉटर पाथ बनाने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही आसपास की वॉल्स पर पेंटिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म बनाने का काम भी आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है।
25 को खिलाड़ी आएंगे गोरखपुर
स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक रोइंग कॉम्प्टीशन में 2000 मीटर व 500 मीटर के इवेंट होने हैं। पहले मेल कैटेगरी में 8-8 और फीमेल कैटेगरी में 7-7 इवेंट होने थे, लेकिन अब मेल और फीमेल दोनों ही कैटेगरी में 5-5 इवेंट ही ऑर्गनाइज किए जाएंगे। गोरखपुर के रामगढ़ताल में होने वाले इन सभी इवेंट के लिए 8 टीम ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इसमें करीब 60 खिलाडिय़ों के शामिल होने की संभावना है। इनके साथ में कोच व सपोर्टिंग स्टाफ भी होंगे। इवेंट के लिए खिलाड़ी गोरखपुर में 25 मई को पहुंच जाएंगे।
खेल संग दिखेगा ट्रेडिशन
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेने आ रहे खिलाडिय़ों को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ उत्तर प्रदेश की कला-संस्कृति के दर्शन का भी मौका मिलेगा। खिलाड़ी यूपी की खास नृत्य कलाओं व लोकगायन का आनंद भी ले सकेंगे। खेलो इंडिया के मेजबान शहरों में कॉम्प्टीशन के साथ ही खिलाडिय़ों के लिए कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इसमें विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। गोरखपुर में रोइंग कॉम्प्टीशन रामगढ़ताल में होगी तो उसके करीब मौजूद योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इवेंट हाईलाइट्स -
- रोइंग कॉम्प्टीशन में 2000 मीटर व 500 मीटर के लिए मेल कैटेगरी में 5-5 इवेंट होंगे।
- फीमेल कैटेगरी में 5-5 इवेंट होने हैं।
- 21 इवेंट में देश की अलग-अलग 200 यूनिवर्सिटीज के 4000 एथलीट्स खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
- अंडर-27 कैटेगरी में स्टूडेंट्स ही बन सकेंगे इवेंट का हिस्सा।
- गोरखपुर में दो दिन पहले यानि 25 मई तक पहुंच जाएंगे खिलाड़ी।
- 31 को इवेंट खत्म होने के बाद 2 जून तक होगी खिलाडिय़ों की वापसी।
- लखनऊ में इनॉगरेशन और वाराणसी में होगा समापन।
- लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में ऑर्गनाइज होंगे इवेंट।
- बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में बनाया जाएगा खेल गांव।
- पंजाब यूनिवर्सिटी बना था 2020 के इनॉगरल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का विनर।
- 2021 में जैन यूनिवर्सिटी ने सबसे ज्यादा मेडल पाकर जमाया था कब्जा।
- 2020 में एक गोल्ड, एक सिल्वर समेत 5 मेडल्स के साथ गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने पाई थी 37वीं पोजीशन।