गोरखपुर (ब्यूरो)।यही नहीं खरमास के कारण बहुत से दिग्गज प्रत्याशी जो पिछले कई वर्षों से अपनी साख जमाए हुए हैैं। वह खरमास खत्म होते ही मुहूर्त देखकर नामांकन की प्लानिंग कर चुके हैैं। यही वजह है कि 14 अप्रैल के बाद नामांकन की प्रक्रिया में बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी घर से नामांकन के लिए निकलेंगे।

3 दिन में 2900 लोगों ने की दावेदारी

बता दें, 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, लेकिन 11-13 अप्रैल तक मेयर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के नामांकन फार्म लेने की संख्या कम रही। इन तीन दिनों में 2900 नामांकन फार्म लोगों ने लिए हैं। इनमें अभी कोई बड़ा राजनीतिक दल का नेता शामिल नहीं हैैं, जो नामांकन फार्म लेने पहुंचे हों। जिला निर्वाचन की मानें तो नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैैं। हुजूम के साथ आने वाले दावेदारों को कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर ही रोक दिया जाएगा।

अमरनाथ, वैष्णो देवी और विंध्याचल देवी के दरबार में टेक चुके हैैं माथा

बड़े राजनीतिक दल के पार्षद पद के दावेदार ने बताया कि उनकी पत्नी पहले पार्षद थी, तब महिला ओबीसी सीट थी, लेकिन इस बार ओबीसी सीट है, ऐसे में वह खुद चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने मन्नत मांग रखी है। जनवरी में अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी की यात्रा भी कर आए हैैं। दो दिन पहले विंध्याचल देवी के दरबार में भी अपनी हाजिरी लगा चुके हैैं। अब 14 अप्रैल को खरमास खत्म होते ही वह पार्षद पद के लिए अपने पुरोहित से मुहूर्त देखकर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के बीच अपना नामांकन करेंगे। इसके साथ इस बात का भी ख्याल रखेंगे कि खानदान में मान दोष न लगे। इसके लिए वह कोई नया कार्य नहीं करेंगे।

फैक्ट फीगर

डेट - नामिनेशन फार्म ले गए

11 अप्रैल - 917

12 अप्रैल - 877

13 अपै्रल - 1106

14 अप्रैल को खरमास खत्म हो जाएगा। शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे, लेकिन विवाह का मुहूर्त अभी नहीं है। लेकिन शेष शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। नामांकन के लिए बेहतर दिन है।

पं। शरद चंद मिश्र, ज्योतिषाचार्य