गोरखपुर (ब्यूरो).केंद्रीय विद्यालय नं। दो वर्ष 2003 से फर्टिलाइजर में अस्थायी भवन में संचालित हो रहा था। विद्यालय खुलने पर यह भवन प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय को मुहैया कराई गई थी। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पिपराइच रोड पर उनौला में नए भवन का निर्माण शुरू कराया। जो अब 17 करोड़ 12 लाख की लागत से बनकर तैयार है। वर्तमान में विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 12 तक के 1545 बच्चे अध्ययनरत हैं।
मैसेज भेज अभिभावकों को सूचित कर रहा विद्यालय
विद्यालय शिफ्ट होने के संबंध में विद्यालय प्रशासन अभिभावकों को मैसेज के जरिये सूचित कर रहा है। ताकि वह शिफ्टिंग के बाद अपने बच्चों को वहां आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें।
नई दिल्ली स्थित मुख्यालय से स्थायी भवन में शिफ्ट किए जाने को लेकर आदेश प्राप्त हो चुका है। अभिभावकों को मैसेज भेजा जा रहा है, ताकि वह अपने बच्चों के आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें। शिफ्टिंग को लेकर तिथि अभी तक नहीं की गई है। तिथि तय होने पर कुछ दिन कक्षाएं बाधित रहेंगी।
-आरके मल्ल, प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय नं.2, फर्टिलाइजर