गोरखपुर (ब्यूरो)। अस्पतालों की सेवाओं से गैप्स ढूंढ कर दूर किए जाएंगे और इनकी सूरत संवर जाएगी। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा, खोराबार और सदरदानगर को अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है। सबसेंटर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की श्रेणी में जैनपुर, मोतीराम और लहसड़ी सेंटर चयनित हुए हैं। शहर में चल रहे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की श्रेणी में झरना टोला, शिवपुर सहबाजगंज, इलाहीबाग, बसंतपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बिछिया, अंधियारीबाग, दीवान बाजार, तारामंडल, हुमायूंपुर, शाहपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, नथमलपुर, निजामपुर और इस्लामचक अवार्ड मिला है। पुरस्कार की 75 फीसदी धनराशि का उपयोग चिन्हित किए गए गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, साज सज्जा, रख रखाव, स्वच्छता व्यवस्था, प्रशिक्षण व आईईसी गतिविधियों में करना है, जबकि 25 फीसदी धनराशि का उपयोग अफसरों व कर्मचारियों को पुरस्कार व इंसेटिव या कर्मचारियों द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज के स्टडी के लिए अन्य चिकित्सा इकाइयों का जायजा भी लेना है। सफलता के लिए प्रयास करने वाले नोडल अधिकारी डॉ। एके चौधरी, डीपीएम ंपकज आनंद, सुरेश सिंह चौहान और विजय कुमार श्रीवास्तव समेत सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और सीएचओ रहे।
अलग अलग है अवॉर्ड राशि
इकाई का नाम अवार्ड
जैनपुर एचडब्ल्यूसी 1 लाख रुपए
मोतीराम एचडब्ल्यूसी 50 हजार रुपए
लहसड़ी एचडब्ल्यूसी 35 हजार रुपए
सरदारनगर एचडब्यूसी 50 हजार रुपए
डेरवा पीएचसी 2 लाख रुपए
खोराबार पीएचसी 50 हजार रुपए
झरना टोला एचडब्ल्यूसी यूपीएचसी 2 लाख रुपए
शिवपुर सहबाजगंज एचडब्ल्यूसी यूपीएचस 1.5 लाख रुपये
इन्हें मिलेंगे 50 हजार रुपए
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इलाहीबाग, बसंतपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बिछिया, अंधियारीबाग, दीवान बाजार, तारामंडल, हुमायूंपुर, शाहपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, नथमलपुर, निजामपुर और इस्लामचक को पचास पचास हजार रुपए मिलेंगे।