- पीपीएल के अंतर्गत खेले गए दो मैच
GORAKHPUR : जीसीए की ओर से ऑर्गेनाइज पूर्वाचल प्रीमियर लीग के अंतर्गत सैटर्डे को दो मैच खेले गए। इसमें पहले मैच में कान्हा एकादश ने बलदेव प्लाजा ब्लू को 98 रनों से करारी शिकस्त देकर अगले राउंड के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। वहीं दूसरे मैच में एस्सार ऑयल ने एमजी इंटर कॉलेज को 8 विकेट से हराकर अगले दौर में एंट्री की।
कान्हा ने बनाए 226 रन
खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कान्हा एकादश ने 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। टीम की ओर से अरशद उल्लाह ने शानदार 94 रनों की पारी खेली। अनुराग ने 25, राहुल और सोमनाथ ने 13-13 रन बनाए। बलदेव प्लाजा की ओर से तरुण ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट झटके, दीपू, अमन और मनीष को 1-1 विकेट मिले। जवाब में उतरी बलदेव प्लाजा की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम की ओर से साजिद और मनीष ने 28-28 रनों का योगदान किया। कान्हा की ओर से चंगेज खान, राहुल ने 2-2 विकेट झटके।
आठ विकेट से जीता एस्सार ऑयल
पीपीएल के अंतर्गत खेला गया दूसरा मैच एस्सार ऑयल और एमजी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। एमजी इंटर कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम 165 रनों ही बना सकी। टीम की ओर से अंकित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों का योगदान किया। अभय ने 34, अरुण ने 15 और रचित ने 14 रनों की पारी खेली। 166 रनों का पीछा करने उतरी एस्सार की टीम ने 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से मनीष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए, विपिन ने 40 रनों की पारी खेली। एमजी की ओर से अभय ने दोनों विकेट लिए।