- उत्पाद शुल्क के विरोध में सराफा व्यापारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन

GOLA BAZAR/PIPRAICH: उत्पाद शुल्क में वृद्धि और पैन कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे सराफा व्यवसायी आंदोलन की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए रोज नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। साइकिल, मोटरसाइकिल रैली और अर्थी जुलूस के बाद अब व्यवसायियों ने चाय और सब्जी बेचनी शुरू की है। गुरुवार को सराफा व्यवसायियों ने विभिन्न स्थानों पर अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया। व्यवसायियों ने आभूषण की दुकान बंद कर घूम-घूमकर सब्जी बेचा।

खींच रहे ध्यान

डायमंड गोल्ड के आभूषण पर उत्पाद शुल्क में एक फीसदी की वृद्धि व 2 लाख से अधिक के आभूषण की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता का सराफा व्यवसायी कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। लगातार दुकानें बंद रहने और व्यवसायियों के प्रदर्शन करते रहने से आम लोगों का ध्यान उनकी तरफ से हटने लगा है। प्रदर्शन के तरफ सरकार और आम लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गुरुवार को गोला में व्यवसायियों ने सब्जी बेची। सराफा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार के नेतृत्व में सराफा कारोबारियों ने मेन चौक से सराय तक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सराय चौक पर ठेले से सब्जी बेचकर सरकार के कानून का विरोध किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी, शत्रुध्न कसौधन, विनोद जायसवाल, श्रवण कुमार वर्मा, दिलीप कुमार उमर, राजेंद्र प्रसाद, रिंकू वर्मा, विकास कुमार जायसवाल, संतोष वर्मा, मो। मुराद, अंशु जायसवाल, पवन कुमार वर्मा, शुभम वर्मा, अनिल वर्मा, अमन जयसवाल आदि मौजूद रहे।

संकट में कारीगर

लगातार प्रदर्शन से सबसे अधिक आभूषण बनाने वाले कारीगरों पर प्रभाव पड़ा है। उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। पिपराइच के शीतला माता मन्दिर पर गुरुवार को सराफा व्यापार मंडल अध्यक्ष जयराम वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार इंस्पेक्टर राज थोपना चाहती है। धरना प्रदर्शन से हमारा नुकसान हो रहा है लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ओंकार गुप्ता, अनिल वर्मा, द्वारिका गुप्ता, शम्भू वर्मा, केशव वर्मा, अमरनाथ वर्मा, श्रीचंद वर्मा, मुन्ना वर्मा, बुद्धराम विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, मणिकांत वर्मा, महेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।