- एमडी ने दिया था बकाया वसूली के पहले प्रचार का आदेश
- बिजली कर्मचारी बिना प्रचार किये ही कर रहे वसूली
GORAKHPUR : सिटी में बकाया बिजली बिल वसूलने निकली बिजली विभाग की टीम अपने ही अफसरों के आदेश को अंगूठा दिखा रही है। दरअसल एक सप्ताह पहले शहर आए पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने आदेश जारी किया था कि बिजली विभाग का प्रत्येक डिविजन बकाया वसूली अभियान चलाने से पहले प्रचार-प्रसार करेगा। सिटी में बकाया वसूली चेकिंग अभियान के दौरान एक भी एरिया में प्रचार नहीं किया गया। अचानक पहुंचकर कर्मचारी बिजली काट रहे हैं जिससे पब्लिक को प्रॉब्लम हो रही है। मंडे को बिजली विभाग का बकाया वसूली अभियान बेतियाहाता फीडर, चरगावां फीडर, अंधियारी बाग ओवरब्रिज फीडर पर चलाया जाएगा।
क्भ्8 करोड़ रुपए का है टारगेट
महानगर विद्युत वितरण निगम को इस माह बिल वसूली का कुल क्भ्8 करोड़ रुपए का टारगेट मिला है। सिटी में जो भी क्0 हजार रुपए से अधिक के बकायदार हैं, उनकी बिजली काटी जा रही है। स्थिति यह है कि एरिया के जेई डेली सुबह क्क् बजे लिस्ट लेकर निकल जाते हैं और एक दिन में औसतन ख्भ् से फ्0 कंज्यूमर्स का कनेक्शन काट रहे हैं। प्रचार के बारे में सिटी का कोई भी जेई बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन जूनियर इंजीनियर्स का कहना है कि जब हम लोग चेकिंग करने जा रहे हैं और बकाये की बात करते हैं तो कंज्यूमर्स मोहलत मांगते हैं। अगर प्रचार-प्रसार हो जाता तो हमारे पास बकाया वसूलने के दौरान प्लस प्वाइंट रहता।
प्रत्येक डिविजन को एक लाख रुपए बकाया वसूली के प्रचार-प्रसार पर खर्च करने थे। अगर किसी एरिया में ऐसा नहीं हो रहा है तो एक्सईएन को प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया जाएगा।
डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन