गोरखपुर (ब्यूरो)। अगस्त माह में गोरखपुर पुलिस को 66.38 परसेंट रेटिंग मिली है। रेटिंग में पिछले माह जुलाई के मुकाबले अगस्त में 8.16 परसेंट वृद्धि हुई है। पब्लिक ने अच्छा फीडबैक देकर अगस्त माह में पुलिस के कार्यप्रणाली से संतुष्टि जाहिर की है।

पब्लिक ने खुलकर दिया फिडबैक

अगस्त माह में पब्लिक ने खुलकर फिडबैक दिया है। जहां जुलाई माह में गोरखपुर पुलिस को 5788 वोट फीडबैक मिले थे। वहीं अगस्त माह में पुलिस को 6941 वोट मिले। अगस्त माह में वोट में 1153 की वृद्धि हुई है। इसी तरह आईजीआरएस, एफआईआर में भी पब्लिक पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आई है।

एफआईआर में मिले कम फीडबैक

एफआईआर, एनसीआर में चार माह के मुकाबले सबसे कम फीडबैक मिले है। अगस्त माह में 196 फीडबैक मिले हैं। जिसमे से 185 लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को अतिउत्तम और उत्तम बताया है। जबकि किसी ने भी खराब नहीं कहा है। कुछ यानी 11 लोगों ने कार्यप्रणाली को साधारण बताया है।

पीएआर से सुधरी छवि

पीएआर सिस्टम से पुलिस की छवि में काफी सुधार हुआ है। डाएरेक्टर पब्लिक से वोट लेने के कारण अब पुलिस भी थाने पर एफआईआर या कार्रवाई करने में लापरवाही नहीं बरत रही है। इससे हर मामले में पुलिस एक्टिव होकर काम कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ऑफिस में भी फरियादियों की भीड़ पहले के मुकाबले घटी है। पीएआर सिस्टम के तहत तीन माह तक लगातार खराब रैकिंग पर संबंधित थानेदार पर भी कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों ने जारी किया है। इसलिए थानेदार भी इसको गंभीरता से ले रहे हैं।

अगस्त में सर्वाधिक पब्लिक अप्रूवल रेटिंग

मई- 54.95

जून- 64.52

जुलाई- 58.22

अगस्त- 66.38

चार माह में मिले पब्लिक फीडबैक

मई- 5384

जून- 7643

जुलाई- 5788

अगस्त- 6941

आईजीआरएस में मिले फीडबैक

मई- 930

जून- 2672

जुलाई- 1532

अगस्त- 3468

एफआईआर, एनसीआर में मिले फीडबैक

मई- 1268

जून-1574

जुलाई- 1194

अगस्त- 196

यूपी 112 को मिले फीडबैक

मई- 2176

जून- 2313

जुलाई- 2341

अगस्त- 1785

पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए पीएआर सिस्टम शुरू किया गया है। इसका अच्छा फायदा भी मिला है। पुलिस का भी विश्वास अब पुलिस के प्रति बढ़ा है। थानेदार भी अच्छा काम कर रहे हैं।

अखिल कुमार, एडीजी