- फाउंडर्स वी सेलिब्रेशन के दौरान ऑर्गेनाइज मोनो एक्टिंग कॉम्प्टीशन में 38 स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट

GORAKHPUR : सेंट एंड्रयूज कॉलेज के फाउंडर्स वीक सेलिब्रेशन के दौरान फ्राइडे को मोनो एक्टिंग कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज हुआ। इसमें जजेज को जेबा सिद्दीकी एक्टिंग सबसे बेहतर लगी और उन्होंने उसे विनर चुना। दूसरी पोजीशन पर शुभ्रा नायक रहीं, जबकि तीसरी पोजीशन सृष्टि सिंह को हासिल हुई। इस कॉम्प्टीशन में फ‌र्स्ट फेज में फ्8 पार्टिसिपेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। जिसमें फाइनल राउंड पर तक क्फ् पार्टिसिपेंट्स ही पहुंच सके। इनके बीच कड़े कॉम्प्टीशन के बाद जेबा को पहली पोजीशन हासिल हुई।

जजेज ने की पार्टिसिपेंट्स की तारीफ

प्रोग्राम में जजेज ने स्टूडेंट्स की खूब तारीफ की। जज के तौर पर मौजूद फेमस आर्टिस्ट दीप शर्मा ने स्टूडेंट्स का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पूर्वाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उसे सवांरने और निखारने की जरूरत है। वहीं दूसरे जज के तौर पर मौजूद दूरदर्शन से रिटायर्ड प्रोग्राम ऑफिसर बच्चू लाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्टूडेंट्स के अंदर छिपे टैलेंट को उभरने का मौका मिलता है। लास्ट में कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो। एस दान ने पार्टिसिपेंट्स के साथ ही ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के लोगों को बधाई दी। प्रोग्राम का संचालन डॉ। जेके पांडेय ने किया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीपी सिंह, डॉ। सुशील राय के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स, कॉलेज के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।