- गुलरिया के भटहट में पकड़ा गया
- आठ माह में दस लोगों से 26 लाख ठगी का आरोप
GORAKHPUR : गुलरिया एरिया के भटहट कस्बा में लोगों ने सैटर्डे शाम सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पकड़ लिया। उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोप है कि ठग आठ माह में दस लोगों से 26 लाख रुपये ऐंठ चुका है।
आठ महीने में उड़ाए 26 लाख
पिपराइच एरिया के लेखसरा गांव निवासी प्रमोद धर दूबे को सैटर्डे शाम कुछ लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उनका आरोप है कि उसने उन लोगों के साथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने आठ माह में दस लोगों से नौकरी के नाम पर 26 लाख रुपये वसूलने की बात स्वीकार की है। ठगी के शिकार हुए अधिकतर पीडि़त शाहपुर थाना एरिया के पादरी बाजार निवासी होने के कारण केस शाहपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। ठग ने पुलिस को बताया कि उसके साथपादरी बाजार मानस बिहार कॉलोनी निवासी दो युवक भी शामिल हैं।
सचिवालय में नौकरी का लालच
पिपराइच एरिया के लखेसरा निवासी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हीं के गांव का रहने वाला है। सचिवालय में कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर फरार हो गया। वहीं सिद्धार्थनगर निवासी सुधा त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने एसबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठ लिए थे। इसके बाद उसने लखनऊ में छह माह तक ग्राहक सेवा केंद्र में ट्रेनिंग कराई।