- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगा बेरोजगारों का बाजार
- रोजगार मेले में आए हजारों के तादाद में अप्लिकेंट्स, कुल 425 अप्लिकेंट्स का हुआ सेलेक्शन
GORAKHPUR: वैकेंसी की सूचना मिली तो वेंस्डे मार्निग सिटी के सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे अप्लिकेंट को नौकरी मिलने की आस थी लेकिन सफलता केवल 425 अप्लिकेंट को मिली। नौकरी मिलने बाद सैकड़ों अप्लिकेंट के चेहरे पर खुशी की चमक दिखी तो हजारों अप्लिकेंट को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
लॉर्सन एंट टुर्बो लिमिटेड में थी वैकेंसी
सुबह करीब 10 बजे सिटी के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय का जैसे ही दरवाजा खुला कि बेरोजगारों की फौज रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के लिए टूट पड़ी, हालांकि कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लॉर्सन एंट टुर्बो लिमिटेड कंपनी में चुनिंदा कोर्स के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेले में बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम, बीएससी और एमएससी किए हुए अप्लिकेंट अपना भाग्य को आजमाने पहुंचे थे। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अंतर्गत आने वाले देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर आदि डिस्ट्रिक्ट से हजारों की संख्या में अप्लिकेंट आए थे। भीड़ को संभालने में सेवायोजन कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। हालांकि इंटरव्यू से पहले अप्लिकेंट्स के रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। उसके बाद बारी-बारी से सबके इंटरव्यू लिए गए।
425 अप्लिकेंट्स का हुआ सेलेक्शन
सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशीभूषण सिंह ने बताया कि करीब हजारों की संख्या में आए अप्लिकेंट्स में 8 वीं से लगाए 12 वीं पास और स्नातक के साथ आईटीआई क्वालिफाई स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इंटरव्यू के दौरान कुल चुने गए अप्लिकेंट्स को ट्रेनिंग के लिए प्रमाण पत्र दिया गया है। जिन्हें 6 से 9 जुलाई तक हर हाल में ज्वाइन कर लेना है। उन्होंने बताया कि एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पिलखुआ, धौलाना रोड, जिला हापुड़ में निर्धारित तिथि के भीतर पहुंचने का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इन पदों के लिए हुए सेलेक्शन
पद नंबर ऑफ सेलेक्शन
इलेक्ट्रिशियन और सोलर टेक्नीशियन - 185
फॉम्वॉर्क टेक्नीशियन - 105
बार बेडिंग एंड स्टील फिक्सिंग - 116
राज मिस्त्री - 19
मैने एमकॉम के बाद आईटीआई की। वैसे तो जॉब के लिए कई जगह आवेदन किए, लेकिन सूचना मिली कि एंप्लॉयमेंट ऑफिस में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है तो मैंने अप्लाई किया और मेरा इलेक्ट्रिशियन के लिए सेलेक्शन हो गया है। अब ट्रेनिंग के लिए जाना है।
संदीप कुमार सिंह
मैं बासगांव से आया हूं। एमए क्वालिफाई हूं। एमए के बाद मैने आईटीआई किया था। ताकि जॉब मिल सके। कई जगहों पर फार्म भरा लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ .इंटरव्यू में मेरा सेलेक्शन हो गया है।
अरूण यादव
कैंपियरगंज से आया हूं। 12 वीं के बाद ही मैने आईटीआई कंप्लीट कर लिया था। जैसे ही मालूम चला कि इंप्लॉयमेंट ऑफिस में इंटरव्यू है। मैने अप्लाई किया। मेरा सेलेक्शन भी हो गया। ट्रेनिंग के लिए पत्र भी मिल गया है।
सूरज सिंह
नौकरी के लिए कई जगहों पर इंटरव्यू दिया, लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ। बारहवीं पास करने के बाद ही मैने आईटीआई किया था। पीपीगंज से स्पेशली इंटरव्यू देने सुबह ही आ गया था। हालांकि काफी देर तक लाइन में लगने के बाद मेरा इंटरव्यू हुआ और सेलेक्शन भी हो गया।
संदीप
रोजगार मेले में हजारों की संख्या में अप्लिकेंट्स आए थे, लेकिन इनमें से 425 अप्लिकेंट्स का सेलेक्शन किया गया है। इन्हें तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद जॉब दी जाएगी।
शशीभूषण सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन, गोरखपुर मंडल
कुल 425 अप्लिकेंट्स का सेलेक्शन किया गया है। इन सभी अप्लिकेंट्स को तीन महीने का ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इनके परफॉर्मेंश के बेसिस पर जॉब के लिए नियुक्त किया जाएगा।
आत्मा सिंह, ट्रेनर, लार्सन एंड टुर्बो लिमिटेड