- परिजनों के पूछने पर टाल रहा दुकान का मालिक
- मोहल्ले वालों ने एसएसपी और डीएम को सौंपा ज्ञापन
GORAKHPUR : रेती चौक की एक ज्वेलरी फर्म का कर्मचारी पिछले आठ दिनों से लापता है। परिजन फर्म के मालिक से पूछ रहे हैं तो उनका कहना है कि कुछ दिन में लौट कर आ जाएगा। जैसे-जैसे समय बढ़ता जा रहा है परिजनों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से फर्म के मालिक और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाने की मांग की। पीडि़त परिवार ने मामले में राजघाट पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया।
मोबाइल है स्विच ऑफ
सिटी के शिवपुरी न्यू कालोनी के निकट मिर्जापुर मोहल्ला निवासी लाची देवी ने मोहल्ले वालों के साथ डीएम और एसएसपी कार्यालय पर पर पहुंचकर पति को ढूंढने की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसका पति रामवृक्ष प्रजापति रेती चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप में काम करता है। 27 अक्टूबर को दुकान के मालिक और कर्मचारियों ने उनके पति को गायब कर दिया। तब से उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।
राजघाट पुलिस ने की लापरवाही
रामवृक्ष प्रजापति की पत्नी के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे मोहल्ले वालों ने डीएम ऑफिस पर नारेबाजी करते हुए बरामदगी की मांग की। इस दौरान स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे। पीडि़त परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले में शुरू से ही लापरवाही बरत रही है। गंभीर मामला होने के बावजूद करीब सात दिन बाद रविवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। शुरू में ही अगर पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगा लिया होता तो अब तक रामवृक्ष प्रजापति मिल गए होते।
रामवृक्ष मेरे यहां काफी समय से काम करते हैं। 27 तारीख को एक ट्रक कपड़ा पहुंचाने के लिए सोनौली गए थे। वे वहां नहीं पहुंचे तो अगले दिन हमने सोनौली में पता करवाया। माल नहीं आया था। तब से करीब 11 लाख रुपये का कपड़ा और रामवृक्ष लापता हैं। हमने राजघाट थाने में तहरीर दे दी है।
प्रदीप बथवाल, केदार नाथ प्रदीप कुमार, फर्म मालिक