- केंद्र सरकार की ओर से मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने पर खत्म हुई हड़ताल

- एक्साइज डयूटी नहीं हटाने के विरोध में फिर तीन दिनों की हड़ताल पर गए थे व्यापारी

GORAKHPUR: एक्साइज डयूटी के विरोध में सराफा व्यापारियों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को भी सराफा मंडल के आवाह्न पर सराफा व्यापारियों व कारीगरों ने दुकानें पूरी तरह बंद रखी। सराफा मंडल की ओर से हिंदी बाजार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष शरद चंद अग्रहरी ने कहा कि ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के लोगों से केंद्र सरकार से बातचीत के दौरान यह बात सामने आई है कि उनका मामला केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। इसलिए तीन दिनों की घोषित यह हड़ताल बुधवार को स्थगित कर दी गई है। बैठक में केंद्र सरकार के सकारात्मक रवैये को देखते हुए व्यापारियों व कारीगरों ने बुधवार से दुकानें खोलने का फैसला लिया है।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से ज्वैलरी पर लगाई गई एक प्रतिशत की एक्साइज डयूटी व दो लाख से उपर की खरीदारी पर पैनकार्ड की अनिवार्यता का व्यापारी विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में पूरे देश में 2 मार्च से सराफा व्यापारी हड़ताल पर 41 दिनों तक जारी रही। इसके बाद भी केंद्र सरकार की ओर से व्यापारियों की समस्याओं पर विचार नहीं किए जाने पर व्यापारियों ने 25 अप्रैल से तीन दिनों की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से मांगों पर विचार करने पर व्यापारियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। बैठक में पुष्पदंत जैन, अतुल सराफ, राकेश वर्मा, रामनाथ वर्मा, मदन वर्मा, महेश वर्मा, दिनेश सराफ, मनोज सराफ आदि लोग मौजूद रहे।