- तीन दिनों के लिए फिर हड़ताल पर गए सराफा व्यापारी, बंद रही दुकानें
- एक्साइज डयूटी के विरोध में 27 अप्रैल तक बंद रहेगी सराफा मार्केट
- पहले भी 41 दिनों तक हड़ताल पर रह चुके हैं सराफा व्यापारी
GORAKHPUR: एक्साइज डयूटी के विरोध में बीते डेढ़ महीने की हड़ताल के बाद एक बार फिर सोमवार से सराफा व्यापारी हड़ताल पर चले गए। सोमवार को सराफा व कारीगरों की दुकानें पूरी तरह बंद रही। तीन दिनों की घोषित इस हड़ताल के पहले दिन सफल होने पर सराफा मंडल के अध्यक्ष शरद चंद अग्रहरी ने कहा कि ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्शन कमेटी के आवाह्न पर सराफा मंडल ने भी तीन दिनों तक दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा 2 मार्च से 41 दिनों तक लगातार हड़ताल पर बैठे सराफा व्यापारियों ने केंद्र सरकार के आश्वासन पर 14 अप्रैल से दुकानें खोल दी थी। बावजूद इसके केंद्र सरकार की ओर से न ही एक्साइज डयूटी खत्म किया गया और न ही पैनकार्ड की अनिवार्यता ही।
केंद्र सरकार को चेतावनी
उन्होंने कहा कि इस बार हमें केंद्र सरकार के सभी विरोधी दलों का साथ मिल है। उन लोगों ने आश्वासन भी दिया है कि हम लोग आपकी आवाज को संसद में उठाएंगे। श्री अग्रहरी ने कहा कि यह बंदी केंद्र सरकार को एक चेतावनी है। हमारे सभी सराफा व कारीगर व्यापारियों ने जिस तहत आंदोलन को समर्थन दिया है हमें सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान पुष्पदंत जैन, अतुल सराफ, राकेश वर्मा, रामनाथ वर्मा, मदन वर्मा, महेश वर्मा, दिनेश सराफ, अनुपम जैन, विश्वनाथ सराफ, सुनील वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।