- पल्सर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

- विरोध में भड़की पब्लिक ने गोरखपुर-महराजगंज मार्ग किया जाम

GORAKHPUR: गुलरिया थाना क्षेत्र के भठहट बाजार केदलाल चौराहे पर पल्सर सवार तीन बदमाशों ने ट्यूज्डे की मार्निग सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी और उनका थैला लूटकर फरार हो गए। सिने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। इसके विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने दुकाने बंदकर गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसएसपी प्रदीप कुमार और एसपी सिटी हेमंत कुटियाल के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा एरिया के बेलराई निवासी सर्राफा कारोबारी मोहम्मद शमीम की भटहट स्थित दलाल चौराहे पर शमां ज्वेलरी के नाम से दुकान है। ट्यूज्डे की मार्निग लगभग 9.30 बजे रोज की तरह वह बाइक से शॉप खोलने पहुंचे थे। अभी वह शटर का ताला खोल ही रहा थे कि एक पल्सर से तीन बदमाश मौके पर पहुंच गए। अभी वह कुछ समझ पाते तभी बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने पिस्टल निकलाकर गोली मार दी। गोली उसके बाएं कंधे में लगी। गोली की आवाज सुनकर कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। उधर फैमिली मेंबर्स घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए।

घंटों महराजगंज-गोरखपुर राजमार्ग पर लगा रहा जाम

्रपूर्व पंचायत सदस्य अजय सिंह गुडडू और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील मोदनवाल के साथ व्यापारियों ने गोरखपुर-महराजगंज राजमार्ग को जाम कर दिया। व्यापारी बदमाशों की गिरफ्तारी, चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों का निलंबन और हर चौराहे पर पीकेट खोलने की मांग करने लगे। ढ़ाई घंटे के बाद मौके पर एसएसपी प्रदीप कुमार और एसपी सिटी हेमंत कुटियाल पहुंचे गए। उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी और लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारियों ने जाम हटाया।

ज्वेलरी और पैसे की नहीं मिली जानकारी

सर्राफा कारोबारी शमीम के थैले में कितने आभूषण और पैसे थे। इसके बारे में पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं मिली है। इसके बारे में फैमिली मेंबर्स और व्यापारियों को नहीं मालूम है। उधर गंभीर रूप से घायल होने की वजह से कारोबारी से भी इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

पहले नाम पूछा, फिर मार दी गोली

पब्लिक के अनुसार बदमाश पहले सर्राफा कारोबारी के दुकान के पास एक पान की दुकान पर पहुंचे। सिगरेट पिया, इसके बाद सर्राफा कारोबारी से नाम पूछा और उसके कंधे पर गोली मार दी। बदमाश गोली मारने के बाद वह जंगल टिकरियां की ओर फरार हो गए।

जंगल टिकरियां से पल्सर बरामद

गुलरिहा पुलिस ने जंगल टिकरियां के पास लाल व काले रंग की एक पल्सर बरामद की है। पुलिस के अनुसार बाइक का हैंडिल टूटा हुआ है। यह बदमाशों की है। फिलहाल पुलिस की सूचना के अनुसार बाइक कुशीनगर जिले के अहिरौली निवासी किसी युवक की बताई जा रही है। पुलिस बाइक की पहचान कर बदमाशों की तलाश में लगी है।

बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस

भटहट बाजार के दलाल चौराहे पर सर्राफा करोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को सात थानों की पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस टीम जंगल टिकरियां में कांबिंग में लगी है।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। बदमाशों की तलाश जारी है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

प्रदीप कुमार, एसएसपी