- 24 मई को हुई थी जेईई-एडवांस की परीक्षा
- जेईई-एडवांस में डेढ़ लाख से ज्यादा परिक्षार्थियों ने किया था पार्टिसिपेट
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
वेंस्डे की देर शाम को जेईई-एडवांस का रिजल्ट डिक्लेयर हो गया। रिजल्ट डिक्लेयर होते जहां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के बीच खुशियों की लहर दौड़ उठी। वहीं जेईई-एडवांस क्वालिफाई कर चुके स्टूडेंट्स के बीच मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया।
24 मई को हुई थी परीक्षा
आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई-एडवांस परीक्षा 24 मई को आयोजित की गई थी। इसके लिए कैंडिडेट्स ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन भी कराए थे। वहीं सिटी के करीब पांच हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि पूरे देश में जेईई मेन की परीक्षा में डेढ़ लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए।
वह भी नहीं कर सका क्वालिफाईड
जेईई एडवांस में जहां 1,02,385 ब्याज स्टूडेंट्स में 96,895 ब्याज कैंडिडेट्स अपीयर्ड हुए। वहीं 23,407 ब्याज स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए। वहीं 22355 गर्ल्स स्टूडेंट्स में 20342 गर्ल्स स्टूडेंट्स अपीयर्ड हुईं। वहीं 3,049 गर्ल्स स्टूडेंट्स ही जेईई-एडवांस क्वालिफाई कर सकी। थर्ड जेंडर में एक कैंडिडेट रजिस्टर्ड था। वह भी जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई नहीं कर सका।
रिजल्ट डिक्लेयर होते ही खिल उठे चेहरे
जेईई एडवांस का रिजल्ट एक दिन पहले आने से जहां क्वालिफाईड स्टूडेंट्स के बीच खुशियों का दौर शुरू हो गया। वहीं जिन स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई नहीं हुए वह मायूस नजर आए। मायूस स्टूडेंट्स में आशुतोष और आंकाक्षा बताती हैं जेईई मेंस में अच्छे मार्क्स थे, लेकिन एडवांस्ड में क्वालिफाई नहीं कर सकें।