-3 अप्रैल को हुए जेईई मेन-2016 के परीक्षा में गोरखपुर से दस हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे शामिल
GORAKHPUR: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की तरफ से आयोजित जेईई मेन-2016 का रिजल्ट बुधवार को डिक्लेयर कर दिया गया। रिजल्ट आते ही तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स में साइबर कैफे और स्मार्टफोन पर रिजल्ट देखने को होड़ मच गई। जिन स्टूडेंट्स ने क्वॉलीफाई कर लिया, उनके चेहरे पर खुशी दिखी, वहीं क्वॉलीफाइ करने से चूक गए स्टूडेंट्स काफी निराश नजर आए। जेईई मेन -2016 की परीक्षा 3 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में गोरखपुर जनपद से कुल दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
आकाश को मिले 296 मार्क्स
बेतियाहाता स्थित मोमेंटम के सैकड़ों स्टूडेंट्स का सेलेक्शन जेईई मेन के लिए हुआ है। मोमेंटम के फिजिक्स एक्सपर्ट विकास अग्रवाल, केमेस्ट्री के अरविंद त्रिपाठी व मैथ के संजीव कुमार ने इन स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनके कोचिंग के आकाश भारद्वाज को 296, सागर श्रीवास्तव 250, शुभ्रा चौधरी 248, शिवानी अग्रवाल, 242, सुर्याश सिंह, 242, विदित त्रिपाठी 221, रिषभ शेखर 216, सलिल चंद्रा 211, अंकित गुप्ता 207, प्रभाकर सिंह 202, अभिषेक मालवीय 196, विनायक चतुर्वेदी 195, आशुतोष जायसवाल 194, हिमांशु पांडेय 189, सोमेश पांडेय 187, आदित्य राज 187, विशाल दीप मौर्या 185, अथर्व राय 184, अनूप सिंह 179, अमृतांश कुमार शर्मा 177 व रोहन टिबड़ेवाल ने 175 मार्क्स पाकर नाम रोशन किया है।
गुरुकुल के 15 स्टूडेंट्स
गांधी गली स्थित गुरुकुल पाठशाला में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस में क्वॉलिफाई कर शानदार प्रदर्शन किया। इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स अजय राठौर (214), वरुणेश (206), नमन (191) वैभव (190), तनुल (147), देवांस (105), सुनील (104), प्रियम (101), शिवांक (97), विशाल (85), अनुज (182) अजय मौर्या (78) गिरीश लाल चौधरी (70) कुल 15 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन जेईई मेन -2016 में सफलता अर्जित की है। इस सफलता का श्रेय स्टूडेंट्स ने इंस्टीट्यूट के टीचर्स सुमित मिश्रा, ओम गिरी, आशुतोष शुक्ला, व रवी सोनी को दिया है। वहीं इस मौके पर गुरूकुल के डॉयरेक्टर सुरी और एसकेआर ने सभी स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एडिफ के सफल स्टूडेंट्स को बधाई
गांधी गली स्थित एडिफ पावर कोचिंग के स्टूडेंट्स ने जेईई मेन में सफलता अर्जित की है। संस्थान के चेयरमैन डॉ। संजयन त्रिपाठी ने सभी प्रतिभावान, मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के निदेशक इलियास खान ने सभी पास स्टूडेंट्स के कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। जेईई मेन में आकिब खान 250, अजय राठौर 214, वरुणेश कुमार 206, वैभव त्रिपाठी 190 आकाश शुक्ला, 176, नमन पोद्दार 191, सृष्टि उपाध्याय 134, समृद्धि मिश्रा 102 व ऋषिकेष 107 मार्क्स एचीव किए।
अंकुश ने 282 पाकर किया नाम रोशन
इसके अतिरिक्त रैंपस में पढ़ने वाले अंकुश तिवारी ने 282 मार्क्स एचीव किए हैं। जबकि अंकुश के सगे भाई ने 271 मार्क्स एचीव किया है। वहीं शेखर गोयल ने 250 मार्क्स पाकर अपने पैरेंट्स व टीचर्स का नाम रोशन किया है।