गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर की सभी ईदगाहों व तमाम मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों का हुजूम उमड़ पड़ा। तय समय से पहले ईदगाह व मस्जिदें भर गईं। कमेटियों द्वारा नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम किया गया था। बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरों पर ख़ुशियों की चमक देखने लायक थी। ईद की नमाज के समय तक ईदगाहों व मस्जिदों में नमाजियों की कतारें लग गईं। सभी ने ईदगाहों व मस्जिदों के इमामों की तकरीर ध्यान लगा कर सुनीं।
ईद का खुतबा पढ़ा व सुना गया
सभी ईदगाहों व तमाम मस्जिदों में मुल्क व मिल्लत, भाईचारगी, एकता के साथ ही रोजा, नमाज, जकात, सदके की कुबूलियत की अल्लाह से दुआ मांगी गई। पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में दरूदो सलाम का नजराना पेश किया गया। फिर शुरु हुई ईद मुबारक, ईद मुबारक की सदा-हर ओर यह सदा गूंजने लगी। छोटे से लेकर बड़ों ने लोगों को एक दूसरे को बधाइयां देनी शुरू की। गले मिले, हाथ मिलाया, बोले ईद मुबारक। इसी के साथ ईदी भी बंटनी शुरु हुई।
इमामों ने दिया अल्लाह की रजा में जिंदगी गुजारने का पैगाम
नार्मल स्थित ईदगाह हजरत मुबारक खां शहीद में मौलाना फैजुल्लाह कादरी व मुफ्ती मुनव्वर रजा ने अपनी तकरीर में कहा कि अल्लाह फरमाता है ऐ मेरे बन्दों मांगों। क्या मांगते हो। मेरी इज्जत व जलाल की कसम। मरकजी मदीना जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि ईद अल्लाह का इनाम है। इबादतों के जरिए अल्लाह को राजी करें। नमाज जमात के साथ अदा करें। एक दूसरे की मदद करें, ख्याल रखें।
पुलिस अफसर करते रहे मूवमेंट, घोड़े पर सवार होकर लिया जायजा
वहीं, शहर के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईद की नमाज के अवसर पर एडीजी जोन अखिल कुमार व एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने शहर में प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर पुलिस प्रबंध का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी। ईद की नमाज को लेकर शहर में पुलिस अलर्ट रही नमाजियों को कोई दिक्कत न हो इस लिए कुछ इलाकों में ट्रैफिक परिवर्तन किया है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। वहीं एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह व एसपी सिटी केके विशनोई ने घोड़े पर सवार होकर माहौल का जायजा लिया।