-दिनभर जाम के आगोश में फंसा रहा शहर

-इमरजेंसी सेवाओं को भी नहीं मिल सका रास्ता

GORAKHPUR: शहर में सोमवार को आमजन की खूब दुर्गति हुई। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने पहुंचे नेताओं के ताकत दिखाने के चक्कर में जनता की सांसत हुई। पूरा शहर जाम के आगोश में फंसा रहा। इमरजेंसी सेवाओं की गाडि़यां भी जाम में फंसी रही। शिकायत मिलने पर फोर्स की कमी का हवाला देकर पुलिस कर्मचारी जनता से ही मदद करने को कहते रहे। नामांकन करने आए नेताओं संग जुटी भीड़ के लौटने पर शहर के लोगों को राहत मिल सकी। भीड़ का अंदाजा न लगा पाने से पुलिस के सामने चुनौतियां बनी रही।

नेताओं को कोसते हुए लौटे घर

शहर में हर सोमवार को जाम लगता है। विधानसभा चुनाव शुरू होने के बाद से हालत बद से बदतर है। चुनाव में बिजी होने का हवाला देकर पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पा रही है। पुलिस की लापरवाही से रोजाना हर चौराहे पर जाम लगता है। हफ्ते का पहला दिन और नामांकन प्रक्रिया के चलते सोमवार को जाम ने रूला दिया। जरूरी काम से शहर में आए लोग घंटों जाम में फंसे रहे। नुकसान होने पर लोग नेताओं को कोसते हुए किसी तरह से घर को लौटे।

ताकत दिखाने की होड़ ने बढ़ाई परेशानी

विधानसभा चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन करने का फैसला लिया था। शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन कराने निकले प्रत्याशियों के संग क्षेत्रीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। नेताओं के बीच जनता की ताकत दिखाने की होड़ मची रही। इस वजह से कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले हर रास्ते पर लोगों को रेला लग गया। बेकाबू भीड़ उमड़ने की वजह से हर चौराहे, गलियां और नुक्कड़ ठसाठस हो गए। कई प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए जुलूस भी निकाला। इस वजह से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई जगहों पर एबुलेंस भी जाम में फंसी रही।

इन रास्तों पर हुई परेशानी

आरटीओ रोड से अंबेडकर चौक, कचहरी चौक

गोलघर से शास्त्री चौराहा- घोष कंपनी- टाउनहाल

टीपी नगर से बेतियाहाता- फिराक चौराहा- अंबेडकर चौक

छात्रसंघ चौराहा- अंबेडकर चौक-शास्त्री चौक- बेतियाहाता

असुरन चौक से काली मंदिर- गोलघर होते हुए कचहरी चौक तक

गोरखनाथ-अलीनगर- सुमेर सागर, धर्मशाला- ट्रैफिक तिराहा- स्टेशन रोड