- होली का स्टॉक बनाने में जुटे धंधेबाज

- पुलिस ने दी चेतावनी, जहरीली हो सकती है शराब

GORAKHPUR: जिले में कच्ची शराब के कारोबार ने फिर पांव पसार लिया है। होली को देखते हुए धंधेबाजों ने स्टॉक बनाना शुरू कर दिया है। होली के दौरान दूसरे प्रदेश की शराब खपाने की तैयारी में धंधेबाज लगे हैं। ऐसे में शराब में मिलावट का खतरा बढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि मिलावटी शराब पीने से जान सकती है। इसलिए इससे बचने की जरूरत है। गुरुवार को गोरखनाथ एरिया में पुलिस ने कच्ची शराब के साथ छह लोगों को अरेस्ट किया।

गोरखनाथ एरिया में पकड़ी गई शराब

जिले में कच्ची का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। शहर से देहात तक कच्ची का जाल फैला है। पंचायत चुनाव के दौरान अभियान चलाकर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान सामने आया कि कई जगहों पर मिनी डिस्टलरी चल रही है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने कार्रवाई की। गोरखनाथ एरिया के नया गांव में छापेमारी करके पुलिस ने छह लोगों को अरेस्ट किया। उनके पास से 40 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि कच्ची में मिलावट के चलते कोई बड़ी घटना हो सकती है।

पिपराइच की घटना से खुली पोल

पंचायत चुनाव के दौरान पिपराइच एरिया के जंगल छत्रधारी में देसी शराब से तबाही मच गई। प्रधान प्रत्याशी की बांटी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए। इनमें छह लोगों की जान चली गई। 10 से अधिक लोगों का मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया गया। इस घटना के बाद कुछ दिन तक पुलिस कार्रवाई जारी रही। पुलिस के सुस्त पड़ते ही धंधेबाजों ने दोबारा कारोबार शुरू कर दिया। कच्ची शराब के अलावा जिले में सरकारी देसी शराब, बीयर और मिलावटी अंग्रेजी शराब खूब खप रही है। एसटीएफ की कार्रवाई में नकली शराब की खेप पकड़ी जा चुकी है। एक जनवरी की रात एसटीएफ ने हरियाणा से तस्करी करके यूपी में लाई गई करीब 80 लाख रुपए की शराब पकड़ी।

वर्जन

होली को देखते हुए देहात क्षेत्र में छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं। ईट भट्ठों के साथ-साथ अवैध शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित किया गया गया है। मिलावटी कारोबार की सूचना पर भी पुलिस एक्शन लेगी।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

नकली और मिलावटी शराब जानलेवा हो सकती है। होली में खपत बढ़ने से नकली शराब बिकने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे कारोबार पर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया गया है।

आरएन यादव, जिला आबकारी अधिकारी