- दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से 1 फरवरी को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ऑर्गेनाइज होगी 'कनेक्शन' एक्टिविटी
- एंट्री के लिए नहीं देनी होगी कोई भी फीस, फैमिली-फ्रेंड्स सभी हो सकते हैं शामिल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सुबह की ताजी आबोहवा के साथ फन, फिटनेस और मस्ती का कनेक्शन, ऐसा माहौल काफी कम मिलता है। कभी फिटनेस होती है तो मस्ती और बाकी चीजें गायब रहती हैं, वहीं मस्ती के साथ दूसरी चीजों की कमी हो जाती है। कमिंग संडे यानि 1 फरवरी को ऐसा नहीं होगा। दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट आपको और फैमिली मेंबर्स को एक साथ एंज्वाय करने का मौका प्रोवाइड करा रहा है। वसंत के इस मौसम में आपके फेवरेट न्यूजपेपर की ओर से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ऑर्गेनाइज होने वाली 'कनेक्शन' एक्टिविटी में आपकी फैमिली के लिए फन, फिटनेस और मस्ती का एक्स्ट्रा डोज मौजूद होगा।
मौज मस्ती का है बेहतर प्लेटफॉर्म
'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' प्रोग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां शहर भर के हर उम्र और तबके के लोगों को एक जगह इक ट्ठा क र मौज-मस्ती का मौका प्रोवाइड कराया जाएगा। गोरखपुराइट्स की सहूलियत को देखते हुए दिन भी फेवरेट ही चुना गया है यानि कि संडे। इस दिन छुट्टी होने की वजह से फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को एक साथ इकट्ठा होने का मौका मिलेगा, वहीं एक नये अंदाज में वह इस दिन को सेलिब्रेट कर सकेंगें। इस इवेंट में शामिल होने से पूरी पिकनिक का मजा मिलेगा, जहां हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ मौजूद होगा।
फ्री ऑफ कॉस्ट है एंट्री
अगर आप भी जागरण क नेक्शन में शामिल होना चाहते हैं तो सिर्फ आपको रीजनल स्टेडियम तक पहुंचना है। इसमें शामिल होने के लिए ना तो आपको कोई एंट्री फीस अदा करनी है और ना ही किसी तरह का फॉर्म या फॉर्मेल्टी करनी है। स्टेडियम में मौज-मस्ती, देखने-सीखने और अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए मौका मिलेगा। साथ ही आप बचपन के गेम्स भी यहां खेल सकते हैं। जादूगरी के साथ रॉक बैंड और डांस ग्रुप के शो भी आपके मनोरंजन के लिए होंगे।
संडे को फनडे बनाएंगे यह इवेंट -
जॉगिंग
योग
एरोबिक्स
फोटो फोबिया
टैलेंट जोन
स्किपिंग
खो-खो
जिम
ताइक्वांडो
क्रिकेट
जूडो
जिम्नास्टिक
बास्केटबॉल
फुटबॉल
बच्चों के लिए -
क्लब हाउस बाउंसर
कैरम
जिम्नास्टिक
फोटो फोबिया
चेस
फॉर मस्ती -
रॉक बैंड
टैलेंट जोन
रस्सा कस्सी
डांस स्टेशन