- खराब मौसम के बाद भी उमड़ा लोगों का हुजूम

- जागरण कनेक्शन एक्टिविटी में गोरखपुराइट्स ने की जमकर मस्ती

- रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में गोरखपुराइट्स के लिए मौजूद था फन, फिटनेस और मस्ती का एक्स्ट्रा डोज

GORAKHPUR : घने कोहरे से ढका स्टेडियम, सिहरन पैदा करती हवाएं, गलन ऐसी की रूह तक कांप जाए। मौसम के इस सौतेले रुख के बाद भी संडे को गोरखपुराइट्स जोश से लबरेज दिखे। मौका था दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज फनब्लास्टिक इवेंट 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' का, जहां मौसम की एडवर्स कंडीशन के बाद भी रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जमा हुई हजारों की भीड़ ने फन, मस्ती और फिटनेस के बीच आने वाली हर दीवारें तोड़ दी और अपने संडे को यादगार फनडे बना दिया। प्रोग्राम का रेडियो पार्टनर रेडियो मंत्रा 9क्.9 एफएम था।

गेंद-बल्ले संग दो-दो हाथ से हुई शुरुआत

दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट के कोऑर्डिनेशन में ऑर्गेनाइज हुई इस इवेंट की शुरुआत संडे को सुबह साढ़े सात बजे हुई। इस दौरान बतौर गेस्ट मौजूद मेयर डॉ। सत्या पांडेय, वीसी प्रो। अशोक कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार ने गेंद-बल्ले संग दो-दो हाथ आजमाए, जिससे प्रोग्राम का इनॉगरेशन हुआ। इसके बाद स्टेडियम में चारों ओर मौजूद एरीना में डिफरेंट टाइप के गेम्स, इवेंट्स और परफॉर्मेसेज का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह क्क् बजे तक जारी रहा।

सभी के लिए मौजूद था एंटरटेनमेंट का डोज

गोरखपुराइट्स के फेवरेट न्यूजपेपर की ओर से ऑर्गेनाइज इस इवेंट में हर उम्र, कैटेगरी के लोगों के लिए काफी कुछ मौजूद था। इसमें जहां बच्चों के लिए क्लब हाउस बाउंसर, कैरम, जिम्नास्टिक, फोटो फोबिया और चेस की व्यवस्था की गई थी, वहीं हर उम्र के लोगों के लिए जॉगिंग, एरोबिक्स, टैलेंट जोन, खो-खो, ताइक्वांडो, जुडो, बास्केटबॉल, योग, स्किपिंग, जिम, जिम्नास्टिक और फुटबॉल के सामान मौजूद थे, यही नहीं इन गेम्स की बारिकियां बताने के लिए कोच, गाइड और ट्रेनर्स ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई।

फिर से लौटा बचपन

गोरखपुर कनेक्शन में गोरखपुराइट्स को अपने बचपन के दिन याद आ गए। मौका कहीं उनसे छूट न जाए इसलिए वह फिर से अपने बचपन में चले गए। इस दौरान जिम में सिर्फ भाई-बहन नहीं बल्कि मम्मी-पापा ने भी आजमाइश की। वहीं एरोबिक्स की क्लास में दादा भी बच्चों संग बच्चे नजर आए। मम्मी भी खुद को डांस फ्लोर पर जाने से नहीं रोक सकीं। इसकी सबसे खास बात यह रही कि इसमें जागरण फैमिली के सभी मेंबर्स ने भी एरोबिक्स की बारिकियां प्रैक्टिकली सीखीं।

मैं भी हूं 'हल्क'

कनेक्शन का सबसे अलग पार्ट रहा फोटो फोबिया, जहां बच्चों ने तो अपने फेवरेट हॉलीवुड स्टार के अलावा अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर ऑगी संग फोटो खिचवाई, वहीं उनके पेरेंट्स भी इस मामले में कहीं पीछे नहीं रहे। फोटो फ्रीक्स के लिए किए गए इंतजाम लोगों को इस कदर पसंद आए कि बाल सफेद कर चुके दादाजी भी अपने फोटो खिंचवाने में पीछे नहीं रहे, अपने बच्चों को यह दिखाया कि मैं भी हूं हल्क। इसके अलावा आयरन मैन और थॉर संग भी लोगों ने सेल्फी खींच कर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की।

फिटनेस भी टॉपलिस्ट में

कनेक्शन में जहां गोरखपुराइट्स के एंटरटेनमेंट और मस्ती के लिए काफी कुछ था, वहीं फिटनेस का भी इंतजाम किया गया था। इसमें उनकी प्रियॉरिटी भी फिटनेस पर ही थी। जिम में एक्सरसाइज के लिए लोग जहां अपनी बारी का इंतजार करते दिखे, वहीं बॉक्सिंग ग्लव्ज पहनकर उन्होंने दो-दो पंच भी लगाए। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए लगे कैंप में बच्चों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान ताइक्वांडो और जूडो प्लेयर्स ने गेस्ट्स के सामने अपना हुनर पेश किया और खूब वाहवाही बटोरी।

एंटरटेनमेंट का ओवरडोज

फन, फिटनेस के साथ ही अगर एंटरटेनमेंट न हो तो यह नाइंसाफी होगी। इसको ध्यान में रखते हुए 'यज्ञ द बैंड' ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेस दी। अनूप, प्रिंस, ब्रिज, वैष्णव, शेष और साहिल की मौजूदगी में सूफी से लेकर फास्ट और रॉक से लेकर हिपहॉप सभी तरह की परफॉर्मेंस देखने को मिली। इसमें जहां रॉक बैंड मेंबर्स ने अपनी परफॉर्मेस दी, वहीं गोरखपुराइट्स ने भी अपने अंदर छिपे टैलेंट को दिखाया। करीब फ् घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में गोरखपुराइट्स ने जमकर मस्ती की।

सुबह की ताजी हवा के साथ ढेरों मस्ती का मौका, ऐसा पल भला कौन छोड़ना चाहेगा। बहुत मजा आया।

सोनिया

एक बार फिर बचपन की याद आ गई। पहले जो मस्ती किया करते थे, जागरण और आई नेक्स्ट ने वह मौका दोबारा दे दिया।

दीपिका पांडेय, बशारतपुर

ओपन जिम में काफी मजा आया। यह इवेंट काफी बढि़यां है और इंतजाम भी काफी अच्छे हैं।

दीपिका, चरगावां

यह वाकई काबिले तारीफ काम किया गया है। ऐसे इवेंट्स रेग्युलर ऑर्गेनाइज होने चाहिए।

डॉ। महिमा

सभी इवेंट्स काफी अच्छे थे, नन्हें मुन्नें बच्चों की परफॉर्मेस देखकर काफी अच्छा लगा। ऐसे प्रोग्राम हमेशा ही होने चाहिए।

डॉ। मीनाक्षी

संडे को फनडे बनाने का इससे अच्छा कोई दूसरा तरीका हो ही नहीं सकता। यहां पर मस्ती के लिए सब कुछ मौजूद था।

डॉ। राज किशोर

कहीं पिकनिक पर भी जाते तो इतना मजा नहीं आता, जितना कि यहां पर आया है। मेरी तरफ से ऑर्गेनाइजर्स को ढेरों बधाई।

डॉ। मनोज

इस भागती-दौड़ती जिंदगी में फुर्सत से चंद पल बिताने का यह बेस्ट तरीका है। आयोजकों को बधाई।

मोहम्मद इमरान

कल्चरल प्रोग्राम्स ने काफी देर तक लोगों को बांधे रखा। हमारे सिटी में काफी टैलेंट है, जिसको दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट ने बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराया है।

दुर्गेश चौधरी

काफी अच्छी पहल है। इसके लिए दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट को बधाई।

अतुल शाही