- आज गोविंद पंत पार्क में आयोजित जागरण कनेक्शन में गोरखपुराइट्स करेंगे जमकर मस्ती
- संडे को खुशनुमा बनाने के लिए भरपूर मस्ती के साथ होगा संडे फन डे
GORAKHPUR: दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट गोरखपुराइट्स का संडे फन डे बनाएगा। डीडीयू के सामने स्थित गोविंद पंत पार्क में मस्ती के साथ हंसती गाती, खेलती संडे की सुबह का आगाज होगा। अगर पूरी मस्ती के साथ एंज्वॉय करना है तो आना न भूले संडे, ख्ख् फरवरी को पंत पार्क में। सुबह म् से 9 बजे के बीच जहां पंत पार्क में खूब धमाल होगा, वहीं इसके बाद वर्ल्ड कप में इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी जिससे इस संडे की मस्ती कई गुना बढ़ना तय है।
इनके साथ होगा संडे खास
संडे मॉर्निग, फन डे मॉर्निग की चौथी कड़ी में यह आयोजन डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने पंत पार्क में किया जाएगा। लोगों के संडे को खास बनाने के लिए जागरण और आई नेक्स्ट ने कुछ खास और बिंदास अरेंजमेंट्स किए हैं। जॉगिंग, शतरंज, एरोबिक्स, फोटो फोबिया, टैलेंट जोन, जिम, रॉक बैंड, मेंहदी, योग, पासिंग बाल, मैजिक शो, क्लब हाउस बाउंसर, लेमन रेस, कैरम, पेंटिंग, डांस स्टेशन, नाटक, ताइक्वांडो, फायर ब्रेक, माइक्रो पेंटिंग, जिम्नास्टिक, साइकिलिंग और फिजियोथेरेपी की सुविधा होगी।
इनके हुनर से मिलेगी नई राह
माइक्रो पेंटिंग में राज कुमार वर्मा, एरोबिक्स व जिम के शरद खंडेलवाल, सुनील सिंह होंगे। वहीं योग के लिए राजशेखर यादव, शतरंज के लिए नफीस अहमद, आमिर गुलरेज होंगे। जिम्नास्टिक के लिए अकरम परवेज व सीमा विश्वकर्मा, ताइक्वांडो के लिए लालदेव यादव, फायर ब्रेक के लिए विजय कसेरा, नाट्य प्रस्तुति के लिए नैना सिंह व टीम, मेहंदी के लिए गुरुकृपा संस्थान, रॉक बैंड के लिए यज्ञ दि बैंड ग्रुप, साइकिलिंग के लिए नैना सिंह व फिजियोथिरैपी के लिए डॉ। अश्वनी यादव होंगे।