-पंत पार्क के बाहर हुई 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' की मस्ती
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: फन, मस्ती और फिटनेस के बीच एक बार फिर गोखपुराइट्स का संडे यादगार बन गया। क्या बच्चे, क्या जवान सभी एक रंग में रंगे नजर आए। बच्चों ने जहां मस्ती के बीच आने वाली हर चीजों को दरकिनार कर दिया, तो वहीं बड़े भी बच्चे बनते नजर आए। यह नजारा था, दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट की ओर से यूनिवर्सिटी के सामने और पंत पार्क के बाहर ऑर्गेनाइज 'जागरण कनेक्शन गोरखपुर' का, जहां गोरखपुराइट्स ने फुर्सत के लम्हों को अपनों संग गुजारकर इसे यादगार बनाया। इस बार कनेक्शन की थीम वर्ल्ड कप पर बेस्ड थी। स्केटिंग और स्टंट इस संडे फन एक्टिविटीज में नया था। जिसने सभी को चौंका दिया।
धमाकेदार हुई शुरुआत
लगातार चौथे संडे दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट के कोऑर्डिनेशन में ऑर्गेनाइज हुई इस इवेंट की शुरुआत धमाकेदार रही। फन, फिटनेस और एंटरटेनमेंट का सिलसिला एक बार जो शुरू हुआ वह लगातार तीन घंटे बाद भी थमने का नाम नहीं लिया। इस दौरान डिफरेंट कॉर्नर्स पर ऑर्गेनाइज इवेंट्स को देख गोरखपुराइट्स ने खूब एंज्वाय किया। वहीं बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाकर खूब वाहवाही बटोरी। यशभारती से सम्मानित राजकुमार वर्मा ने चावल के दानों में लोगों का नाम लिख कर सभी को चौंका दिया। उनके इस हुनर का हर कोई मुरीद बन गया। कुछ ही दिन पहले राजकुमार वर्मा को सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यशभारती से सम्मानित किया था।
फायर ब्रेक और स्टंट ने चौंकाया
पंत पार्क के सामने ऑर्गनाइज जागरण कनेक्शन गोरखपुर में तीन बाइकर्स ने बाइक से अनेक स्टंट दिखाए। जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। थोड़ी देर बाद विजय कसेरा ने फायर ब्रेक का प्रदर्शन कर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। वहीं बच्चों की आई एक टोली ने स्केटिंग कर लोगों को जमकर एंटरटेन किया। वर्ल्ड कप के अहम मैच इंडिया-साउथ अफ्रीका होने के बावजूद संडे को स्पेशल डे बनाने के लिए लोगों की भीड़ आई थी।
एंटरटेनमेंट का डोज संग खूब हुई मस्ती
गोरखपुराइट्स के फेवरेट न्यूजपेपर की ओर से ऑर्गेनाइज इस इवेंट में हर उम्र, कैटेगरी के लोगों के लिए काफी कुछ मौजूद था। इसमें जहां बच्चों के लिए क्लब हाउस बाउंसर, जिम्नास्टिक, फोटो फोबिया और चेस की व्यवस्था की गई थी, वहीं हर उम्र के लोगों के लिए जॉगिंग, एरोबिक्स, टैलेंट जोन, ताइक्वांडो, जुडो, योग, स्किपिंग, जिम के सामान मौजूद थे, यही नहीं इन गेम्स के एक्सपर्ट्स ने गोरखपुराइट्स को इन गेम्स की बारीकियां बताई। इस दौरान बच्चों के लिए लेमन रेस भी ऑर्गेनाइज की गई।
रिकॉर्ड ब्रेक करो तो जाने
कनेक्शन में जहां गोरखपुराइट्स के एंटरटेनमेंट और मस्ती के लिए काफी कुछ था, वहीं फिटनेस का भी इंतजाम किया गया था। गोरखपुराइट्स के लिए किए गए ओपन जिम में गजब की भीड़ देखने को मिली। इसमें वह अपने दोस्तों संग वेट लिफ्टिंग की, तो वहीं दूसरी ओर उनके बीच कॉम्प्टीशन भी चला। किसी ने 51 बार वेट उठाकर रिकॉर्ड बनाया, तो कोई उसके रिकॉर्ड को फौरन ही तोड़ने की कोशिश करता नजर आया। इस दौरान जिन्हें फिजिकल प्रॉब्लम थी, उनकी प्रॉब्लम वहां मौजूद फिजियोथिरैपी एक्सपर्ट्स ने दूर की।
बच्चों ने खूब की बॉक्सिंग
गोरखपुराइट्स की प्रियॉरिटी फिटनेस पर थी। जिम में एक्सर्साइज के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इसमें बच्चों का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट बॉक्सिंग ग्लव्ज पहनकर दो पंच लगाने में था, इसलिए वह क्यू में खड़े पंच लगाने के लिए अपनी बारी का वेट करते दिखे। सेल्फ डिफेंस के हुनर पेश करने के लिए ताइक्वांडो और जूडो प्लेयर्स ने अपने टैलेंट को पेश किया। इसमें नन्हें मुन्नों के साथ सीनियर्स ने भी अपना हुनर दिखाया। खासतौर पर गर्ल्स अपना बचाव कैसे करें, इसकी भी टिप्स दी गई।
एक बार फिर झूमे गोरखपुराइट्स
लास्ट संडे 'यज्ञ द बैंड' की शानदार परफॉर्मेंस का सिलसिला इस संडे भी जारी रहा। अनूप, प्रिंस, ब्रिज, वैष्णव, शेष और साहिल की मौजूदगी में सूफी से लेकर फास्ट और रॉक से लेकर हिपहॉप सभी तरह की परफॉर्मेंस दी। इस बार भी ऑन डिमांड कई सांग पेश किए गए, वहीं गोरखपुराइट्स ने भी अपनी आवाज का जादू दूसरों के सामने बिखेरा। 3 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में गोरखपुराइट्स ने जमकर मस्ती की।