- रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
BADHALGANJ: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़हलगंज टाउन में बुधवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष सूरज जायसवाल द्वारा बनवाये गए विशाल नवनिर्मित रथ पर वैदिक संस्कार एवं पूजन आदि के पश्चात् भगवन जगंन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्ति को रथ पर सवार किया गया। नगर के ऐतिहासिक पुराने हनुमान मंदिर से निकालकर रथ घासमंडी, सोती चौराहा, गोला तिराहा समेत पूरे टाउन का भ्रमण कर पुन: सोती चौराहे पर पहुंचा। जहां चरणपादुका कुटी से रथ पर सवार हो पहुंचे भगवान राम जानकी के साथ उनके मिलन की परम्परा सम्पन्न हुई।
सदियों पुरानी है परंपरा
बता दें कि टाउन के पश्चिमी छोर पर करीब 2 सौ वर्ष पूर्व महान संत श्री पौहारी महराज द्वारा स्थापित चरणपादुका कुटी में स्थित राम जानकी मंदिर से राम जानकी और नगर के पुरानी हनुमान गढ़ी मंदिर से भगवन जगंन्नाथ की रथयात्रा सदियों से निकली जाती रही है। दोनों का सोती चौराहे पर मिलान होता है और प्रसाद स्वरुप भक्तो पर पौहरी महाराज द्वारा पुए या फलों की वर्षा की जाती है। बुधवार को भी रथयात्रा का यह परम्परागत उत्सव श्रद्धालुओं के पुरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
विधायक ने दी बधाई
इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष सूरज जायसवाल द्वारा टाउन के साफ सफाई की व्यवस्था कराई गयी थी। वहीं अगले दिन पड़ने वाले ईद के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी ने रथयात्रा पर्व के अवसर पर क्षेत्रीय जनता को बधाई दिया।