- आईजी, डीआईजी तक पहुंच रही शिकायतें

- फरियादियों की भीड़ पर आईजी ने लगाई क्लास

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : थानों पर फरियादियों की बात नहीं सुनी जाती। थानेदार, अपने थानों पर पब्लिक को समय नहीं दे रहे हैं। उनकी उदासीनता की वजह से अफसरों के पास फरियादियों की भीड़ लग जा रही है। फ्राइडे को आईजी जोन ऑफिस में फरियादियों की भीड़ इकट्ठा हुई तो थानेदारों की पोल खुली। थानेदारों के लापरवाह रवैए को आईजी ने गंभीरता से लेते हुए आईजी ने सभी थानेदारों को थानों पर बैठने का निर्देश दिया है।

गोरखपुर रेंज से आई सबसे ज्यादा शिकायतें

फ्राइडे को आईजी जोन के ऑफिस में लोगों का तांता लगा रहा। देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती सहित कई जगहों से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। दफ्तर के जरूरी कामों के बीच में आईजी ने सबकी बात सुनी। इस दौरान लोगों ने थानों पर थानेदारों के न मिलने की शिकायत की। कई लोगों ने आईजी को बताया कि थानेदार यदि मिल भी जाएं तो उनकी बात नहीं सुनी जाती। उनको यहां से न्याय मिलने का भरोसा है, इस वजह से आईजी जोन के पास पहुंचते हैं।

थानों पर बैठें थानेदार, आईजी ने दी हिदायत

कई मामलों में आईजी ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के पुलिस प्रमुखों से बात की। आईजी ने कहा कि सभी थानेदार निर्धारित समय पर कार्यालय में बैठें। थाने पर आने वाले फरियादियों की बात सुनकर कार्रवाई करें। दूर दराज से अफसरों तक पहुंचने में लोगों को काफी प्रॉब्लम उठानी पड़ती है। यदि थानेदार मौके पर मामलों का निस्तारण कर दें तो लोगों को परेशानी नहीं होगी। उनका समय और पैसा भी बचेगा, साथ ही पुलिस की इमेज भी अच्छी होगी। आईजी ने कहा कि थानेदारों के साथ-साथ अन्य अफसर भी अपने दफ्तर में समय से बैठें।

थानों पर समस्या सुनी जाने से कई मामलों का निस्तारण हो जाता है, लेकिन कई बार जब उनकी बात नहीं सुनी जाती तो प्रॉब्लम बढ़ जाती है। अफसरों के समय से मिलने पर पब्लिक को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है।

सतीश माथुर, आईजी जोन