GORAKHPUR: गीडा स्थित आईटीएम कॉलेज में मंगलवार से आईटीएम महोत्सव का आगाज हुआ। फर्स्ट डे नेशनल सेमिनार हुआ। विषय 'एडवांसेज एंड लेटेस्ट ट्रेंड इन आटोमोबाइल इंजीनियरिंग' था। उद्घाटन आईजी मोहित अग्रवाल ने किया। उन्होंने आटोमोबाइल के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि आज के युग में तमाम शोध की आवश्यकता है। ऐसे सिस्टम का खोज किया जाए, जिससे वाहनों की चोरी को रोका जा सके। चोरी गए वाहन का आसानी से पता लगाया जा सके।
विशिष्ट वक्ता ब्रिगेडियर वीपी मुन्जल कर्नल डी नंदा व अधिशासी निदेशक प्रो। डीएस दिखित ने कहा कि कारों में सुधार की जरूरत है। उसके मूल्य, उसके आकार, एवेरज, सुरक्षा व आराम दायक यात्रा आदि पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। विषय विस्तार आयोजन समिति के संयोजक कर्नल एपी पांडेय ने किया। अतिथियों का स्वागत निदेशक गौरव सिन्हा ने किया।
उन्होंने प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकंज मातनहेलिया व संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर स्मारिका का विमोचन किया गया। वहीं, एमबीए विभाग में गैम्बिट के तहत सिचुएशन रिएक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें अनमोल गुप्ता व सुधांशु वर्धन फर्स्ट, सुविना श्रीवास्तव और जया शंकर सेकेंड और उज्ज्वला और आस्था थर्ड रहीं। आयोजन के मुख्य निर्णायक प्रो। एसएन चतुर्वेदी रहे। वहीं, मुख्य भूमिका डीके लोहिया, अतुल श्रीवास्तव, डॉ। अभिषेक त्रिपाठी, डॉ। केएन मिश्रा आदि मौजूद थे।