GORAKHPUR : गीडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो या फिर मैनेजमेंट की, दोनों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स लालायित रहते हैं। यूपीटीयू काउंसलिंग के दौरान पूर्वाचल के स्टूडेंट्स के लिए यह पंसदीदा कॉलेज होता है। इस कॉलेज के एलमनाई देश की बड़ी कंपनीज में कार्यरत हैं और पूर्वाचल की अलग पहचान बना रहे हैं।
College profile
Name- Institute of Technology and management
Adress: AL-1, Sector 7, GIDA, Gorakhpur
Established: 2000
Affiliated- Up technical university
Recognized- AICTE, New Delhi
Aim: इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट मिले और उनसे पूर्वाचल का नाम रोशन हो सके। इसी उद्देश्य के साथ इस कॉलेज की स्थापना की गई है। पूर्वाचल का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज होने के चलते यहां स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं। कॉलेज में एडमिशन यूपीटीयू काउंसलिंग के थ्रू होते हैं, वहीं कॉलेज प्रशासन मैनेजमेंट सीट पर भी एडमिशन करता है।
Top Courses offered
- B। Tech
- MBA
- B.Pharma
Connect to your college
Phone no: 0551-2580072, 07607777650
Website: www.itmgida.edu.in
email : contact@itmgida.edu.in, director.itm@gmail.com, director@itmgida.edu.in
पूर्वाचल के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसका पूरा प्रयास रहता है। प्लेसमेंट के लिए हर साल कंपनीज आती हैं और ज्यादातर स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होता है।
प्रो। डॉ। सीबी त्रिपाठी, डायरेक्टर, आईटीएम गीडा