- आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए बनाए जाएंगे आईटी लैब
- चार आटीआई कॉलेज में बनेंगे आईटी लैब, इसके लिए शुरू हुई कवायद
GORAKHPUR: अब आईटीआई के स्टूडेंट्स भी हाईटेक होंगे। आईटी लैब में बैठकर कंप्यूटर पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फंडामेंटल्स की जानकारी कलेक्ट कर सकेंगे। यही नहीं उन्हें जावा, नेटवर्किग और साफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। जी हां, यह सच्चाई है। आईटीआई स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए चरगावां स्थित आईटीआई कॉलेज प्रशासन ने कमर कस ली है। आईटी लैब बनाए जाने के लिए जमीन आवंटन का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ क्या-क्या सुविधाएं प्रोवाइड करानी है, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अगले साल इस लैब के निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना भी जताई जा रही है।
सरकार के आदेश पर शुरू हो रहा है आईटी लैब का काम
आईटीई कॉलेज में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स आज भी पुराने पद्धति से ही पढ़ाई करते हैं। उन्हें प्रैक्टिकल्स पुराने एक्यूपमेंट्स पर ही करने पड़ते हैं। रिटेन क्लास से उन्हें काम चलाना पड़ता है। चरगावां स्थित नोडल आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश राम बताते हैं कि आईटी लैब चूंकि शासन का आदेश है, इसलिए यह प्रॉयरिटी पर है। आईटी लैब बनाए जाने के लिए चार कॉलेजों को प्वाइंट आउट किया गया है। आईटीआई कॉलेज, चरगावां, आईटीआई कॉलेज, कैंपियरगंज, आईटीआई कॉलेज, खजनी व आईटीआई कॉलेज, रेलवे कॉलोनी में जमीन का आवंटन किया गया है। चूंकि सरकार की तरफ से प्रस्ताव मांगा गया था। इसलिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इसके लिए लाखों रुपए के बजट भी तय किए गए हैं।
इन एक्यूपमेंट्स से लैस होगा आईटी लैब
- डेस्क टॉप कंप्यूटर
- लैप टॉप कंप्यूटर
- नेटवर्क कलर लेजर प्रिंटर
- लेजर जेट, डेस्क जेट
- मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर
- स्कैनर
- डिजीटल कैमरा
- डॉक्यूमेंट कैमरा
- वेब कैम
- कंप्यूटर स्पीकर्स
- एमपी-फ् प्लेयर
- वीडियो कैमरा
- कंप्यूटर वर्क स्टेशन चेयर्स
स्टूडेंट्स को कराए जाने वाले प्रैक्टिकल्स
- कंप्यूटर मैनेजमेंट एंड सपोर्ट
- डेटा बेस डिजाइन
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फंडामेंटल्स
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट एंड सर्विस
- जावा प्रोग्रामिंग
- नेटवर्किग
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
आईटीआई स्टूडेंट्स को हाईटेक बनाने के लिए चार कॉलेजों में आईटी लैब बनाए जाने हैं। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
राजेश राम, प्रिंसिपल, नोडल आईटीआई कॉलेज, चरगावां