GORAKHPUR: खजनी आईटीआई के स्टूडेंट्स मंडे मार्निग चरगांवा स्थित आईटीआई कॉलेज पहुंचकर प्रिंसिपल राजेश राम से अपनी समस्या बताई। स्टूडेंट्स का कहना था कि वह इलेक्ट्रिकल ट्रेड के स्टूडेंट्स हैं। उनके मा‌र्क्सशीट पर डायरेक्ट जनरल एम्प्लायमेंट नंबर (डीजीई) मेंशन होकर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते वह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को जल्द से जल्द शार्ट आउट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूंकि यह समस्या प्रदेश स्तर की है। इसके लिए भारत सरकार को लेटर लिखा गया है। इस समस्या को अगले कुछ ही दिनों में दूर कर दिया जाएगा। बता दें कि इस समस्या को लेकर स्टूडेंट्स पहले डीएम से भी मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।