- गोरखपुर जिले के चार आईटीआई कॉलेज में बनाया जाना है आईटी लैब

- आईटी लैब अब तक बनकर न तैयार होने से स्टूडेंट्स के लिए बढ़ी परेशानियां

GORAKHPUR: आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए बनाया जा रहा आईटी लैब फिलहाल अधर में लटकता नजर आ रहा है। इस लैब में प्रैक्टिकल के लिए आईटीआई स्टूडेंट्स को इस सत्र में भी प्रैक्टिकल के लिए इंतजार करना होगा। कॉलेज प्रशासन आईटी लैब निर्माण कार्य को लेकर काफी चिंतित है, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। कार्यदायी संस्था को बार-बार लेटर लिखने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

70 लाख में बनना है लैब

आईटीआई स्टूडेंट्स को हाईटेक बनाने के मकसद से जनपद के आईटीआई कॉलेजों में आईटी लैब बनाए जाने थे। इसके लिए 70 लाख रुपए का बजट भी शासन से एप्रूवूड हो गया, लेकिन सरकारी कार्यदायी संस्था के उदासीन रवैये के चलते अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। चरगावां स्थित आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश राम ने बताया कि गोरखपुर जनपद के चार आईटीआई कॉलेज रेलवे बौलिया कॉलोनी, खजनी आईटीआई कालेज, चरगावा आईटीआई कॉलेज और कैंपियरगंज आईटीआई कॉलेज में आईटी लैब बनाए जाने हैं। इसके लिए शासन ने रूरल इंजीनियरिंग सर्विस कार्यदायी संस्था को इसका जिम्मा सौंपा है। यहां तक की कार्यदायी संस्था को बजट भी प्राप्त हो चुका है, लेकिन पिछले तीन से उपर हो गए। अब तक आईटी लैब का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।

कई बार लिख चुके हैं लेटर

कॉलेज प्रशासन की मानें तो आईटी लैब बनाए जाने के लिए कई बार लेटर लिखा जा चुका है, लेकिन इसका उन पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ता है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आरईएस के जेई और उच्च अधिकारियों को कई बार इस संदर्भ में पत्राचार किया गया, लेकिन कोई जवाब तक नहीं देता है। आखिरकार काम ठप क्यों पड़ा है। इसकी वजह से लैब का काम अब तक लटका हुआ है, जिससे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है।

आईटी लैब का काम शुरू होने वाला ही था, लेकिन चुनाव ड्यूटी में जेई और कर्मचारी चले गए। जिसके कारण काम ठप हो गया। चुनाव बाद ही फिर से काम शुरू हो सकेगा।

अधिशासी अभियंता, रूरल इंजीनियरिंग सर्विस

कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य कराना है। इसके लिए बजट भी आ गया है। लेकिन पिछले तीन महीने से काम ठप पड़ा हुआ है।

राजेश राम, प्रिंसिपल, आटीआई कॉलेज, चरगांवा