- पीछे की दो बोगियों पर आईटीबीपी के जवानों ने किया कब्जा
- दाउदपुर और सीवान के बीच कई बार चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
GORAKHPUR : छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को आईटीबीपी के जवानों ने जमकर तांडव मचाया। छपरा से ट्रेन खुलते ही पीछे की दो बोगियों में आईटीबीपी के सैकड़ों जवानों ने कब्जा जमा लिया। किसी पैसेंजर्स को इन बोगियों में चढ़ने नहीं दिया गया। पैसेंजर्स के विरोध करने पर हालात और बेकाबू होते चले गए। जवानों ने दाउदपुर और सीवान के बीच कई बार चेन पुलिंग कर ट्रेन भी रोकी। पैसेंजर्स ने फोन पर इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की, लेकिन गोरखपुर स्टेशन पर भी इन जवानों को ट्रेन से उतारा नहीं जा सका।
भटनी में भी काटा बवाल
आईटीबीपी के जवानों के तांडव का नजारा बुधवार को भटनी स्टेशन पर भी देखने को मिला। इन जवानों ने भटनी स्टेशन पर यात्रियों से जमकर बवाल काटा। कई लोगों ने इसका विरोध किया तो नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। बुधवार को इस ट्रेन से सफर कर रहे पैसेंजर नवीन सिंह ने ट्रेन में से ही फोन कर इसकी शिकायत वाराणसी मंडल के डीआरएम और एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र से की। नवीन ने बताया कि इन दोनों अधिकारियों ने इसपर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन तो दिया। लेकिन गोरखपुर स्टेशन पर रेल प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा।