- इटारसी से होकर गुजरने वाली करीब 60 से 70 ट्रेंस डेली हो रही हैं कैंसिल

- हर ट्रेन पर रेलवे को लग रही है 15 लाख रुपए की चपत

- अब तक 500 से ज्यादा ट्रेंस हो चुकी हैं कैंसिल

GORAKHPUR : इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम में लगी आग के बाद पैसेंजर्स और रेलवे दोनों की परेशानी बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां लगातार ट्रेंस कैंसिल होने से पैसेंजर्स परेशान हैं, वहीं इसकी वजह से रेलवे को डेली लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। रेलवे के इंजीनियर्स इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए जी जान लगाए हुए है, लेकिन लाखों केबल और इंटरलॉकिंग सिस्टम को दोबारा पटरी पर आने में काफी वक्त लग सकता है। इसकी वजह से रेलवे और पैसेंजर्स की परेशानी का सिलसिला जारी रहेगा।

14 जोन की ट्रेंस हो रही हैं प्रभावित

इटारसी जंक्शन से कई बड़े स्टेशन जाने के लिए लाइन गुजरती है। इटारसी में लगी आग की वजह से सिर्फ एनईआर की ही नहीं बल्कि देश के करीब 14 जोन की ट्रेंस प्रभावित हो रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा असर वेस्ट सेंट्रल रेलवे को हो रहा है। ओवर ऑल कैंसिल होने वाली ट्रेंस में करीब 30 फीसद सिर्फ वेस्ट सेंट्रल रेलवे की हैं। इसके बाद सेंट्रल रेलवे इस आग की जद में आया है और टोटल में 25 फीसद ट्रेंस सेंट्रल रेलवे की भी शामिल हैं।

10 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

रेलवे के रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल में आग लगने की वजह से 17 जून से ट्रेंस कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है। आग की वजह से रेलवे को रोजाना करीब 60 से 70 गाडि़यां कैंसिल करनी पड़ रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें डेली 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो रेलवे को एवरेज 15 लाख रुपए पर ट्रेन नुकसान हो रहा है। 10 दिनों में 600 गाडि़यों को कैंसिल किया जा चुका है, जिससे नुकसान का आंकड़ा 100 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है।

एनई रेलवे की ट्रेंस कैंसिलेशन का सिलसिला जारी -

29 जून को यह ट्रेंस रही कैंसिल

1. 11046 धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस

2. 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

3. 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

4. 12670 छपरा-चेन्नई गंगा-कावेरी एक्सप्रेस

5. 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

6. 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस

7. 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

8. 11061 एलटीटी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

9. 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस

10. 22131 पुणे-मंडुआडीह एक्सप्रेस

11. 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड एक्सप्रेस

आज नहीं चलेंगी यह ट्रेंस

1. 11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस

2. 11066 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस

3. 12597 गोरखपुर-मुंबई सीएसटीएम एक्सप्रेस

4. 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

5. 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

6. 15101 छपरा-मुंबई सीएसटीएम एक्सप्रेस

7. 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

8. 11065 एलटीटी-दरभंगा एक्सप्रेस

9. 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस

10. 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

11. 12791 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस

12. 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

13. 15268 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस

14. 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस

15. 12512 त्रिवेंद्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस

मुंबई के लिए यह हैं ऑप्शन -

गोरखपुर टू लखनऊ बाई ट्रेन

Fare from Gorakhpur-Lucknow FROM GKP TO LUCKNOW

AC1 1235

AC2 740

AC3 535

CC 455

SL 220

2S 125

Flights from Lucknow to Mumbai -

AIR INDIA

JET AIRWAYS

INDIGO

GO AIRWAYS

VISTARA

DAILY FLIGHTS - 6

(2 VIA DELHI AND 4 DIRECT)

FARE - 8000 Normally upto 15000

इटारसी के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम को ठीक करने का काम चल रहा है। इसकी वजह से ट्रेंस कैंसिल की जा रही हैं। अभी 3 जुलाई तक एनई रेलवे की कुछ ट्रेंस को कैंसिल किया गया है। जल्द ही ट्रेंस प्रॉपर वे में चलने लगेंगी।

- आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर

लखनऊ से मुंबई के लिए पांच कंपनीज की फ्लाइट्स डेली चल रही हैं। इसमें 2 दिल्ली होते हुए, जबकि 4 डायरेक्ट हैं। इनके थ्रू पैसेंजर्स अपनी जर्नी कंप्लीट कर सकते हैं।

- अहमद माज, डायरेक्टर, रॉयल टूर एंड टै्रवल्स

इटारसी में लगी आग की वजह से ट्रेन के हायर क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर्स फ्लाइट की ओर डाइवर्ट हुए हैं। 17 जून के बाद से फ्लाइट्स में पैसेंजर्स की तादाद 8 परसेंट बढ़ गई है।

- बासुकी नाथ, एमडी, उत्सव ट्रैवल्स